IND vs BAN सीरीज में जिसे अगरकर ने किया नजरअंदाज, उसी ने दिलीप ट्रॉफी में ली बल्लेबाजों की रिमांड, झटके 4 विकेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जिसे अजीत अगरकर ने किया नजरअंदाज, उसी ने दिलीप ट्रॉफी में गेंद से बरपाया कहर, 4 विकेट लेकर दिया करारा जवाब

पहले टेस्ट में मुकेश कुमार को नहीं मिली जगह

  • मुकेश कुमार भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट से पहले शानदार लय में दिख रहे हैं.
  • दलीप ट्रॉफी में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है. पहले राउंड में 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. जबकि दूसरे राउंड में दूसरे दिन पहली पारी में 4 विकेट चटका चुके हैं.
  • लेकिन, दुर्भाग्य की बात यह अच्छी फॉर्म में रहने के बावजूद भी उन्हें चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया है.
  • जबकि नए नवैले बाएं हाथ के तेज गेंजबाज और विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले यश दयाल का सिलेक्शन हुआ है.

कानपुर टेस्ट में हो सकती टीम इंडिया में एंट्री

  • चयनकर्ता दलीप ट्रॉफी पर करीब से निगाहें बनाए हुए हैं. कानपुर में  भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 27 सितंबर को खेले जाने वाले टेस्ट में अभी काफी समय बाकी है.
  • ऐसे में मुकेश के समर्थकों के उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. वह जिस लय में बॉलिंग कर रहे हैं उन्हें दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ  पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: भारत के खिलाफ खेलेगा मर्डर करने वाला ये खिलाड़ी, बांग्लादेश ने 16 सदस्यीय टीम में शामिल कर चौंकाया

Ajit Agarkar IND vs BAN Mukesh Kumar duleep trophy 2024 India B vs India C