चेन्नई में 9 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) देश के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बीसीसीआई के साथ मिलकर पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
जिसमें दलीप ट्रॉफी में परफॉर्म करने वाले कई भारतीय प्लेयर्स को सिलेक्ट किया गया है. लेकिन, इस तेज गेंजबाज को ना चुनकर अगरकर ने बड़ी गलती कर दी. क्योंकि, ये तेज गेंदबाज विपक्षी टीम के लिए बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा. अपनी शानदार बॉलिंग के दम पर इंडिया C के 1 नहीं बल्कि 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
IND vs BAN: फॉर्म में लौटा ये तेज गेंदबाज
- बिहार के लाल और टीम इंडिया के ऊबरते तेज गेंदबाज मुकेश कुमार दलीप ट्रॉफी में इंडिया B का हिस्सा है.
- दूसरे राउंड में मुकेश की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने इंडिया C के खिलाीफ 27 ओवर्स गेंदबाजी की.
- इस दौरान 96 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, ईशांत शर्मा और अभिषेक पोरेल जैसे घातक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
पहले टेस्ट में मुकेश कुमार को नहीं मिली जगह
- मुकेश कुमार भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट से पहले शानदार लय में दिख रहे हैं.
- दलीप ट्रॉफी में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है. पहले राउंड में 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. जबकि दूसरे राउंड में दूसरे दिन पहली पारी में 4 विकेट चटका चुके हैं.
- लेकिन, दुर्भाग्य की बात यह अच्छी फॉर्म में रहने के बावजूद भी उन्हें चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया है.
- जबकि नए नवैले बाएं हाथ के तेज गेंजबाज और विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले यश दयाल का सिलेक्शन हुआ है.
कानपुर टेस्ट में हो सकती टीम इंडिया में एंट्री
- चयनकर्ता दलीप ट्रॉफी पर करीब से निगाहें बनाए हुए हैं. कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 27 सितंबर को खेले जाने वाले टेस्ट में अभी काफी समय बाकी है.
- ऐसे में मुकेश के समर्थकों के उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. वह जिस लय में बॉलिंग कर रहे हैं उन्हें दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.