New Update
IND vs BAN : चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडयम में 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें आमने-सामने होगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच फैंस के एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सूफड़ा साफ करते भारत आ रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होता कि रोहित शर्मा एंड कंपनी बंगाल टाइगर्स का कैसे सामना करती है. लेकिन, उससे पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि टेस्ट के आगाज से पहले इस दिग्गज ने टीम इंडिया में शामिल हो गया है.
IND vs BAN: ये विदेशी दिग्गज अचानक जुड़ा टीम इंडिया के साथ
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आई हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) बतौर बॉलिंग कोट टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं.
- मोर्ने मोर्कल की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए नजर आए हैं.
- इस दौरान उनके साथ खड़े हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट बैटिंग कोच अभिषेक नायर भी दिख रहे हैं.
Indian bowling coach Morne Morkel has joined the team. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
- Welcome, Morne Morkel...!!!! pic.twitter.com/K42X3NDktI
Morne Morkel की चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी नजर
- मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) अफ्रीका क्रिकेट टीम के एक सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने टेस्ट में 300 विकेट चटकाने का करिश्मा किया है.
- उनकी गिनती एक चतुर गेंदबाजों में होती हैं. ऐसे में उनके बॉलिंग कोच बनने के बाद टीम इंडिया के बॉलर्स को फायदा मिल सकता है.
- बता दें कि अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली 2024 का आयोजन होना है. जिसमें कुछ ही महीनों का समय बचा है.
- ऐसे में नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल की पूरी कोशिश होगी कि भारत को साल 2013 के बाद इस प्रारूप में चैंपियंस बनाया जाए.
गंभीर-मोर्कल और नायर हैं अच्छे दोस्त
- चैंपियंस ट्रॉफी और WTC से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का कोचिंग स्टॉप पूरी तरह से मुक्कमल हो चुका हैं.
- बता दें कि गौतम गंभीर (हेड कोच), अभिषेक नायर (असिस्टेंट बैटिंग कोच) और मोर्ने मोर्कल (बॉलिंग कोच) तीनों अच्छे दोस्त हैं.
- ये तीनों दिग्ग्ज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं. सभी के साथ अच्छी बॉउंडेशन देखी जा चुकी है.
- जिसका फायदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिल सकता हैं.