Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकि अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। टेस्ट क्रिकेट के साथ साथ उन्होंने अपने वन डे और टी20 इंटरनेशनल के प्लान के बारे में भी बता दिया है। 

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की रिटायरमेंट की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस में मायूसी छा गई है। बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है। बांग्लादेशी टीम के लिए भी उनका रिप्लेसमेंट तैयार करना एक बड़ी चुनौती साबित होगा। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 में गड़बड़ा सकता है KKR का मामला, नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

Shakib Al Hasan ने लिया सन्यास 

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अचानक से अपने रिटायमेंट का फैसला सुनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में होने वाला टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। सुरक्षा कारणों से अगर मीरपुर में होने वाला मैच नहीं खेल पाते हैं तो कानपुर में भारत के खिलाफ उनकी टेस्ट क्रिकेट में पारी समाप्त हो जाएगी। दरअसल, बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उठपटक के बीच शाकिब बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं। 

टी20 और वन-डे को लेकर भी Shakib Al Hasan ने किया ऐलान

सिर्फ चेस्ट क्रिकेट ही नहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने वन डे और टी20 करियर के बारे में भी जरूरी बातें बताई हैं। शाकिब ने(Shakib Al Hasan) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शाकिब ही हैं। साल 2006 में शुरू हुआ उनका टी20 करियर का अंत 2024 में हो रहा है। उनके नाम अभी तक खेले 129 मैचों में 149 विकेट हैं। 

इसी के साथ वन डे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने बताया है कि साल 2025 में होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी में वो आखिरी बार वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। 

Shakib Al Hasan का इंटरनेशनल करियर 

शाकब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने एक लंबे समय तक बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेली है। शाकब ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 242विकेट अपेन नाम किए हैं। इसी के साथ बल्लेबाजी में उन्होंने 4600 रन बनाए हैं। 

वन-डे में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए 247 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.29 की एवरेज से 7570 रन बनाए हैं। तो वहीं गेदबाजी करते हुए उन्होंने 317 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़िए-IPL ऑक्शन में ही बुरी तरह हार जाती है RCB, इन 3 खिलाड़ियों की वजह से कभी खिताब नहीं जीत पाई फ्रेंचाइजी