IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच से पहले बदला टीम का हेड कोच, 21 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी जिम्मेदारी

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहला टी20 मैच खत्म होते ही टीम को नया हेड कोच मिल गया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
ahead ind vs ban 2nd t20 Sanath Jayasuriya appointed Head Coach of Sri Lanka team

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद अब दोनों टीमें दूसरे मैच में आमने-सामने होने वाली हैं। सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में होगा।

लेकिन उससे  (IND vs BAN)  पहले एक टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। क्योंकि टीम में नया कोच नियुक्त किया गया है। बोर्ड ने 21 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी को हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IND vs BAN   मैच के बीच बड़ी टीम का हेड कोच

  Sanath Jayasuriya , Sri Lanka team,  IND vs BAN

जहां एक तरफ भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN )के बीच टी20 सीरीज चल रही है, वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को हेड कोच नियुक्त किया है। भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को श्रीलंका पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

 जयसूर्या की नियुक्ति 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक के लिए की गई है। बतौर मुख्य कोच जयसूर्या की पहली जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच होंगे, जो दांबुला और पल्लेकेले में खेले जाएंगे। हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।

सनथ जयसूर्या बने श्रीलंका के मुख्य कोच

 Sanath Jayasuriya , Sri Lanka team,  IND vs BAN

आपको बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश  (IND vs BAN) सीरीज से पहले टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर गई थी। तब श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया था। उसके बाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद अब जयसूर्या को श्रीलंका का पूर्णकालिक कोच नियुक्त किया गया है।क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है। जयसूर्या पहले श्रीलंका क्रिकेट के सलाहकार थे। जुलाई में उन्हें पहली बार अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया था।

क्या टीम का ICC इवेंट में  प्रदर्शन होग बेहतर?

गौरतलब है कि पिछले दो ICC इवेंट में श्रीलंका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वनडे वर्ल्ड कप में यह टीम अंकतालिका में  सबसे निचले पायदान पर रही थी। टी20 वर्ल्ड कप में यह टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

ऐसे में अब देखना यह है कि सनथ जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका की टीम ICC इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका अगला ICC इवेंट जो खेलेगा वह 2026 T20 वर्ल्ड कप होगा। देखना यह है कि इस टूर्नामेंट में वह कैसा खेलते  है।

देखें कैसा रहा सनथ जयसूर्या का करियर

1991 से 2007 तक सनथ जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैच खेले और 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 445 वनडे मैचों में 28 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से 32.36 की औसत से 13,430 रन बनाए। 1996 के विश्व कप में श्रीलंका की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें: Mayank Yadav के डेब्यू से टूटा इस गेंदबाज के वापसी का सपना, अब हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

IND vs BAN Sanath Jayasuriya Sri Lanka Team