IND vs AUS final : विश्व कप के फाइनल मुकाबले के लिए दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उत्सुक हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच अब से सिर्फ कुछ ही देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा । करीब 20 साल बाद एक बार फिर ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी । इसे लेकर न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड और साउथ सेलिब्रिटीज भी काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे ही एक एक्ट्रेस ने टीम इंडिया की जीत को लेकर अजीब ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत जीतता है तो बिना कपड़ों के बीच पर दौड़ लगाएंगी ।
IND vs AUS final मैच को लेकर एक्ट्रेस ने कर दिया अजीबो-गरीब ऐलान
दरअसल इस अभिनेत्री का नाम रेखा बोज है। यह अभिनेत्री साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल (IND vs AUS final) से जुड़ा यह वीडियो रेखा बोज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है । इसमें वह कहती हैं कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी तो वह विजाग बीच पर न्यूड होकर दौड़ूंगी। रेखा ने इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया है । उन्होंने पोस्ट में लिखा. "अगर भारत विश्व कप जीतता है, तो मैं विजाग बीच पर स्ट्रीक लगाऊंगी। टीम इंडिया को शुभकामनाएँ."
जानें क्या होता है स्ट्रीक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्ट्रीक अक्सर विदेशों में देखी जाती है। ये एक विदेशी प्रथा है। स्ट्रीकिंग का मतलब है कि अगर किसी खेल में बड़ी जीत हासिल हो जाए तो उसका जश्न मनाने के लिए बिना कपड़ों के होकर दौड़ना। रेखा ने भी इसी तरह स्ट्रीक करने का ऐलान किया है। रेखा बोज़ की पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, टीम इंडिया के नाम पर फ्री पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं ।
IND vs AUS final मैच के लिए बेहद एक्साइटेड हैं फैंस
इसके अलावा वर्ल्ड कप फाइनल मैच कि बात करे तो फाइनल में टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पांच बार यह खिताब जीत चुका है। गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया । इस तरह वे आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचे हैं। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को सबसे सफल टीम माना जाता है। इसलिए, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी टीम ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच फाइनल (IND vs AUS final) मैच देखने के लिए उत्सुक हैं।