KL Rahul के साथ शादी के बंधन में बंधेगी अथिया शेट्टी! भाई अहान ने इसे लेकर दी बड़ी अपडेट

Published - 04 May 2022, 12:53 PM

Athiya shetty to marry kl rahul brother ahan says not even engaged yet

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी की शादी की खबरें इन दिनों जोरो पर हैं. इसे लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें सामने आ रही हैं. इन सभी खबरों पर अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया की शादी की खबरों पर क्या कुछ कहा है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

केएल और आथिया की शादी पर एक्ट्रेस के भाई ने तोड़ी चुप्पी

 KL Rahul Athiya shetty Wedding Updates

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया के भाई का कहना है कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया गया है कि अथिया दिसंबर में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अथिया और केएल राहुल के लंबे समय तक रिलेशन में रहने अटकलें आती रही थीं. इन सभी खबरों पर पिछले साल चुप्पी तोड़ते हुए दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि तब की जब अहान की फिल्म तड़प के प्रीमियर में वो शामिल हुए थे. इस दौरान स्पेशल स्क्रीनिंग में दोनों ने रेड कार्पेट पर एक साथ पोज भी दिए थे.

दैनिक भास्कर से केएल राहुल और आथिया की शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए अहान शेट्टी ने कहा,

"हम हर साल अपने नानू (दादाजी) के घर ईद मनाते हैं. हम उन्हें प्यार से अब्बू कहते हैं. वहीं हम खाना खाते हैं. जहां तक ​​शादी का सवाल है, कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. वहां ऐसी कोई रस्म नहीं है. ये सब अफवाहें हैं. जब शादी ही नहीं है, तो हम आपको डेट कैसे दे सकते हैं?"

KL Rahul और आथिया की नहीं हुई है सगाई- अहान शेट्टी

 KL Rahul Athiya shetty

इतना ही नहीं अहान ने आगे बात करते हुए सगाई वाली खबरों को भी एकमात्र अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है. हाल फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. अगले कुछ महीनों में भी शादी की कोई योजना नहीं है". बता दें कि इसी साल की शुरुआत में अथिया को केएल राहुल (KL Rahul) के साथ कई मौकों पर स्पॉट किया गया. यहां तक कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए भी अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं.

हाल ही में आथिया के जन्मदिन पर भी केएल राहुल ने खास अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को विश किया था. दोनों अपनी तस्वीरों के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल अहान शेट्टी के बयान से एक बात स्पष्ट हो गई है कि अभी केएल और आथिया की शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है.

Tagged:

KL Rahul Athiya Shetty kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.