W,W,W,W,W..., रणजी ट्रॉफी में पंत के दोस्त का बल्लेबाजों पर बरपा कहर, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 5 विकेट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
W,W,W,W,W..., रणजी ट्रॉफी में पंत के दोस्त का बल्लेबाजों पर बरपा कहर, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 5 विकेट

रणजी ट्रॉफी में आज यानी 17 जनवरी को उत्तराखंड और बरोड़ा (UTK vs BRD) के बीच रोमांचक जंग जारी है। इस मुकाबले में उत्तराखंड़ के एक बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने तबाही मचा कर रख दी। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे बरोड़ा के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। उन्होंने पारी की शुरूआत से ही बल्लेबाज पर दवाब बना कर रखा। जिसका खामियाजा विष्णु सोलंकी की टीम को भुगतना पड़ा। इसी बीच ऋषभ पंत के दोस्त ने रणजी के इस मैच में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कोहराम मचा कर रख दिया है। आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।

Agrim Tiwari ने मचाई तबाही

Agrim Tiwari profile and biography, stats, records, averages, photos and videos

उत्तराखंड और बरोड़ा (UTK vs BRD) के बीच शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज अग्रिम तिवारी (Agrim Tiwari) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बरोड़ा टीम के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। तिवारी ने बरोड़ा टीम के तीनों मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्वपनिल, प्रियांशु और प्रत्युश कुमार का विकेट झटक कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दी।

उन्होंने इस मुकाबले में 13 ओवर गेंदबाजी की। इसमें से 2 ओवर मेडन फेंके। वहीं 40 रन खर्च कर उन्होंने 5 महत्वपूर्ण विकेट चटके। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 3.10 का रहा। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे बरोड़ा की पूरी टीम महज 86 रनों पर सिमट गई।

ऐसा रहा मैच का हाल

रणजी ट्रॉफी: अग्रिम तिवारी ने लिए 5 विकेट, उत्तराखंड के खिलाफ केवल 86 पर सिमटी बड़ौदा

उत्तराखंड (UTK vs BRD) के कप्तान जीवनजोत सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ। बरोड़ा की पूरी टीम महज 86 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। बरोड़ा की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन भारगव भट्ट के बल्ले से निकले। वहीं अग्रिम तिवारी (Agrim Tiwari) की शानदार गेंदबाजी के बूते विष्णु सोलकी की पूरी टीम को खेल के पहले दिन की सिमटा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरूआत भी बेहद शर्मनाक रही। दिन का खेल खत्म होने तक जीवनजोत सिंह की टीम ने 4 विकेट खोकर 74 रन बना लिए है। बरोड़ा से अभी वह 12 रन दूर है।

rishabh pant ऋषभ पंत Ranji Trophy 2022-23