आईपीएल 2024 (IPL 2024)के 17वें संस्करण का आगाज़ होने वाला है. पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. सीज़न की शुरुआत से पहले 19 दिसंबर 2023 को दुबई में मिनी ऑक्शन का आगाज़ किया गया था, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुला था, जबकि कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे. वहीं आईपीएल 2024 में बॉलिवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे आगामी आईपीएल सीज़न में नज़र आ सकते हैं.
IPL 2024 में बॉलिवुड डायरेक्टर के बेटे की एंट्री!
दरअसल बॉलिवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra)ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मिजोरम की ओर से हिस्सा लिया था. इस सीज़न अग्नि ने कई यादगार पारियां खेलकर चर्चा बटोरी थी. उन्होंने सीज़न में लगभग 80 की औसत के साथ रन बनाए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी का जल्द ही साथ मिल सकता है. उन्होंने रणजी के बाद डिवाई पाटिल टूर्नामेंट में भी शिरकत की थी.
शानदार रहा था रणजी सीज़न
मिजोरम के लिए खेल रहे अग्नि चोपड़ा ने इस सीज़न रंनों का अंबार लगाया था. उन्होंने खेले गए 6 मुकाबले की 12 पारियों में अपने बल्ले के साथ कोहराम मचाते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने इस दौरान 78.25 की औसत के साथ 939 रन बनाए थे. उन्होंने सीज़न मे 5 शतक के अलावा 3 अर्धशतक अपने नाम किया था. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पारी सिक्किम के खिलाफ खेली, जब उन्होंने पहली पारी में 166 रन, जबकि दूसरी पारी में 92 रनों का योगदान दिया. इसके बाद उन्होंने नागालैंड के खिलाफ भी 164 रन बनाए थे.
डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में किया डेब्यू
अग्नि ने रणजी में कहर बरपाने के बाद डी वाई पाटिल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. बता दें कि इस टूर्नामेंट में रिलायंस, आरबीआई, जैसी मज़बूत टीमे भाग लेती है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी भाग लेते हैं. हाल ही में अग्नि चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट में निर्लॉन स्पोर्टस क्लब की ओर से हिस्सा लिया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं उन्हें आईपीएल 2024 में किसी टीम का साथ मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें