शुभमन गिल को लेने के लिए अगरकर चढ़ा रहे सूर्या के करीबी की बलि, लेकिन मैनजमेंट ने नहीं चलने दी चयनकर्ता की मनमानी

Published - 18 Aug 2025, 01:05 PM | Updated - 18 Aug 2025, 01:15 PM

To Get Shubman Gill Agarkar Was Sacrificing Someone Close To Surya But Management Did Not Allow Selector Arbitrariness 2

Shubman Gill: साल 2025 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए अभी तक काफी अच्छा रहा है। आईपीएल में शानदार परफॉर्म करने के बाद गिल को रोहित शर्मा के स्थान पर भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया है। कप्तान बनने के बाद गिल की बल्लेबाज और भी आक्रामक नजर आई है।

अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए तैयार है। टीम इंडिया की टी-20 टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तय होने के चलते शुभमन गिल की टीम में जगह बनना मुश्किल दिख रही है। लेकिन गिल (Shubman Gill) को जगह देने के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर कप्तान सूर्यकुमार या़दव के खास खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का मन बना रहे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट इस फैसले के लिए तैयार नहीं है।

एशिया कप में Shubman Gill को मिलेगी जगह?

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी आसान नहीं लग रही है। हालांकि, ताज़ा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चयनकर्ता उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में जगह दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनको शामिल करने के लिए तिलक वर्मा को बाहर करने पर विचार किया जा रहा है।

लेकिन टीम मैनेजमेंट का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की एंट्री के लिए तिलक को टीम से बाहर करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा। बता दें कि भारतीय तेज कप्तान आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बनाम Shubman Gill? 55 ODI मैचों के बाद कौन साबित हो रहा बेहतर बल्लेबाज? खुद ही देख लें STATS

तिलक वर्मा को एशिया कप से बाहर करना मुश्किल

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा टी-20 टीम में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं। विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद से तिलक वर्मा ने नंबर-3 पर अपनी जगह पक्की कर ली है। वो टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 25 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 749 रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए दो सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं। तिलक 155 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। सिर्फ ये ही नहीं, वो जरुरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी भी कर रहे हैं। वो आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के साथ मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। जहां पर उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से टीम में स्थान पर पक्का कर लिया है।

एशिया कप के लिए टीम में नहीं बन रही है Shubman Gill की जगह

भारतीय टी-20 टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का खेलना लगभग तय है। ऐसे में शुभमन गिल की टी-20 टीम में जगह नहीं बन रही है। वो टीम इंडिया के पिछले एक साल से ज्यादा समय से बाहर हैं। लेकिन सेलेक्टर्स एशिया कप में उन्हें स्थान देना चाहते हैं। हालांकि, गिल (Shubman Gill) के टीम इंडिया के लिए टी-20 में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। अब देखना होगा कि अजीत अगरकर टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप की स्क्वाड में स्थान देते हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें- इन 3 बड़ी वजह से एशिया कप 2025 में जगह डिजर्व नहीं करते टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

ये भी पढे़ं- सूर्या (कप्तान), जितेश, जायसवाल, हर्षित... एशिया कप 2025 के लिए सुबह-सुबह 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill Tilak Varma asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

शुभमन गिल टी-20 फॉर्मेंट में एक सेंचुरी लगा चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में अबतक 9 और वनडे में 8 शतक लगाए हैं।

एशिया कप का खिताब भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार जीता है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।

सूर्यकुमार यादव जिन्हें सूर्यकुमार यादव या स्काई के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो एकदिवसीय और टी20ई प्रारूपों में भारत के लिए खेलते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।