टीम इंडिया के भविष्य रहे इन 3 खिलाड़ियों का अगरकर ने बर्बाद किया करियर, अब दूसरे देशों में क्रिकेट खेल मचा रहे तबाही
Published - 26 Sep 2025, 02:16 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Team India : भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें कभी टीम का भविष्य माना जाता था। इन खिलाड़ियों ने युवा उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा, लेकिन अचानक से चयनकर्ताओं की नज़र से ओझल हो गए। हैरानी की बात यह है कि आज वही खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) से बाहर होकर दूसरे देशों में क्रिकेट खेलते हुए तहलका मचा रहे हैं।
कभी भारत के लिए शतक जड़ने वाले, कभी पावर-हिटिंग से मैच का रुख बदलने वाले और कभी स्पिन से विरोधियों की कमर तोड़ने वाले ये खिलाड़ी अब अंग्रेज़ी धरती पर अपने करियर को नई दिशा दे रहे हैं।
इंग्लैंड में बल्ले से गूंजे मयंक अग्रवाल के शॉट्स
भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके मयंक अग्रवाल को लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल रही है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत करने वाले मयंक ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ मैच जिताऊ पारियां खेलीं, लेकिन चयनकर्ताओं की बेरुखी ने उन्हें किनारे लगा दिया।
अब उन्होंने काउंटी डिविजन 1 में यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए अपना दबदबा दिखाया। डरहम के खिलाफ उन्होंने केवल 195 गेंदों में 175 रन की शानदार पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 5 छक्के निकले। यह काउंटी क्रिकेट में उनका पहला शतक था, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19वां शतक। मयंक की यह पारी इस बात का सबूत है कि उनके पास अब भी टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर को मजबूती देने का दमखम है।
ईशान किशन को मिला काउंटी क्रिकेट का पहला मौका
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को हाल ही में नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब ने दो मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान के लिए यह बड़ा मौका है। क्लब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रेंट ब्रिज में उनका स्वागत किया।
किशन यॉर्कशायर और समरसेट के खिलाफ नॉटिंघमशायर की ओर से मैदान में उतरेंगे। खुद ईशान ने कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलने का यह उनका पहला अनुभव होगा और वह इंग्लिश परिस्थितियों में खेलकर अपने कौशल को और बेहतर बनाना चाहते हैं।
ईशान का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। 58 मैचों में 3,447 रन, जिसमें आठ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे तेज़ दोहरा शतक भी हैं, जो उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध बनाया था। दुर्भाग्य यह रहा कि 2023 के बाद से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला और अब वह विदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
काउंटी टीम के लिए खेल रहे हैं राहुल चाहर
एक समय भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अहम हिस्सा माने जाने वाले लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) भी चयनकर्ताओं की अनदेखी का शिकार बने। अब उन्होंने इंग्लिश काउंटी क्लब सरे से हाथ मिलाया है। उन्हें हैम्पशायर के खिलाफ सीज़न के आखिरी मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
राहुल चाहर ने अब तक भारत के लिए सात अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन लंबे समय से उन्हें मौका नहीं मिला। सरे ने चाहर को इसलिए चुना क्योंकि टीम को एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प की जरूरत थी। 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 87 विकेट लेने वाले चाहर ने खुद कहा कि वह काउंटी के इस आखिरी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को योगदान देना चाहते हैं।
क्यों इन खिलाड़ियों का Team India में थम गया करियर ?
मयंक अग्रवाल, ईशान किशन और राहुल चाहर तीनों को कभी टीम इंडिया (Team India) के भविष्य का हिस्सा माना गया था। मयंक की टेस्ट में ठोस बल्लेबाजी, ईशान की विस्फोटक स्ट्राइक रेट और चाहर की गुगली से भरी गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दे सकती थी। लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने इन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने के बजाय उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया।
नतीजा यह हुआ कि आज ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनने के बजाय इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खुद को साबित कर रहे हैं। यह साफ झलकाता है कि भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन चयन नीति कई करियर को बीच राह में रोक देती है।
इंटरनेशनल करियर की झलक
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 21 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले, जिसमें 243 रन की पारी उनका बेस्ट स्कोर है। वनडे में उन्होंने 5 मुकाबले खेले और 86 रन बनाए।
दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 2 मैचों में 78 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। वनडे में वह 27 मुकाबलों में 933 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 210 रन की दोहरी सेंचुरी भी शामिल है। टी20I में उन्होंने 32 मैचों में 796 रन जोड़े हैं और छह अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं, लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 1 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 3 विकेट और टी20I में 7 विकेट अपने नाम किए। भले ही अनुभव सीमित रहा हो, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर अपनी प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट को मजबूती देने का काम किया है।
ये भी पढ़े : पहलगाम हमले वाले मामले में बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, कप्तान के खिलाफ हुई सुनवाई, झेलनी पड़ेगी अब ऐसी सजा