ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अगरकर ने किया कुल 24 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रोहित, अभिषेक, रिंकू, कोहली, जुरेल, जितेश, अय्यर.......

Published - 14 Oct 2025, 04:46 PM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन वनडे और पांच T20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए भारत (Team India) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। अजीत अगरकर की चयन समिति ने दो अलग-अलग टीमें बनाई है जिनमें अलग-अलग खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत (Team India) की दो टीमें जाएंगी। एक T20 और एक वनडे टीम। इसी सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरे पर भारत तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगा। भारत (Team India) की वनडे टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। तो वहीं T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे के लिए अजीत अगरकर ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें वनडे और T20 टीम में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी दोनों टीमों का हिस्सा है।

वनडे टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। क्योंकि रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट की टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं उप कप्तानी के तौर पर श्रेयस अय्यर को टीम की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Japan vs Qatar 15th T20I Preview in Hindi: जापान के सामने कतर की कड़ी परीक्षा, कौन मारेगा बाजी? पूरी रिपोर्ट देखें

रोहित-विराट को भी मिली टीम में जगह

इसके अलावा भारत की वनडे टीम की बात की जाए तो काफी समय बाद भारतीय टीम (Team India) के दो सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी वनडे टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ियों ने मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था। उसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया। अब दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

इन खिलाड़ियों को भी मिला टीम में मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम की स्क्वायड की बात की जाए तो शुभमन गिल कप्तान रहेंगे। तो वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल,केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, यशश्वी जायसवाल,ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।

अगर टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो कुलदीप यादव,वाशिंगटन सुंदर,हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी की कमान संभालते दिखाई देंगे।

T20 टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

वहीं अब अगर भारतीय टीम की T20 स्क्वायड की बात की जाए तो यहां पर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे। तो वहीं बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा,शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी,जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह,जैसे खिलाड़ियों को दी गई है।

इसके अलावा अगर ऑलराउंडर और गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में अक्षर पटेल, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर चुना गया है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज टीम में मौजूद है।

इसके अलावा टीम में 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे और T20 दोनों टीमों का हिस्सा है। अगर उन खिलाड़ियों की बात की जाए तो हर्षित राणा,शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव। यह खिलाड़ी वनडे और T20 दोनों टीमों का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल,ध्रुव जुरेल।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की T20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा,शुभमन गिल,तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी,शिवम दुबे,अक्षर पटेल, जितेश शर्मा,वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,हर्षित राणा, संजू सैमसन,रिंकू सिंह,वाशिंगटन सुंदर।

भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए दोनों टीमों की 15-15 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेले 1-2 नहीं कुल 9 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

shubman gill Virat Kohli Rohit Sharma Suryakumar Yadav ind vs aus cricket news

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत की T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।