New Update
Gautam Gambhir: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी होने वाली है। इसके लिए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मजबूत टीम का चयन कर सकते हैं, जिसमें कई दमदार खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
लेकिन इस दौरान टीम के एक खिलाड़ी पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर की खास निगाहें होगी। इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ छोटी-सी गलती भी इस प्लेयर पर भारी पड़ सकती है। अगर ये खिलाड़ी कोई गलती करते हैं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Gautam Gambhir की होगी इस खिलाड़ी पर खास निगाहें
- टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ तीन मैच की टी20 और दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 19 अगस्त से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
- जब बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम टी20 और टेस्ट सीरीज खेल रही होगी तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुछ खिलाड़ियों पर निगाहें होंगी।
- इनमें से एक खिलाड़ी होंगे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, जिनका हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बीते समय से वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
फ्लॉप प्रदर्शन से किया है दर्शकों को निराश
- फरवरी 2024 के बाद से उनके बल्ले से कोई खास पारी देखने को नहीं मिली है, जिसके चलते शुभमन गिल की टीम में जगह पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच कुछ फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की थी।
- इस फ़ॉर्म की वजह से शुभमन गिल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी नहीं चुना गया। श्रीलंका दौरे पर भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसलिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर IND vs BAN में शुभमन गिल के प्रदर्शन का निरीक्षण करेंगे।
- इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि यदि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है। शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे से पहले उप-कप्तान नियुक्त किया गया था।
खराब प्रदर्शन करना पड़ सकता है भारी
- लेकिन उनकी खराब प्रदर्शन शुभमन गिल का टीम से पत्ता कटवा सकती है, जिसके चलते उनसे उप-कप्तानी छीनी जा सकती है। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी शतक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जड़ा था।
- इसके बाद से उनके बल्ले से सिर्फ दो ही अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे में क्रमशः 73 रन और 57 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही शुरु हुई गौतम गंभीर की मनमानी, एक भी टेस्ट मैच ना खेले खिलाड़ी को बना दिया कप्तान
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी से लेकर गंभीर तक…, स्वतंत्रता दिवस के रंग में डूबे सभी खिलाड़ी, तिरंगा फहराकर दी आजादी की बधाई