14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की नींद, 1 साल में 49 शतक ठोक किया हैरान

author-image
CA Hindi Desk
New Update
against australia Amazing feat of 14 year old u-19 team india player viabhav-suryavanshi scored 49 centuries in 1 year

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम (India-U19) में बिहार के वैभव सूर्यवंशी (Viabhav Suryavanshi) को शामिल किया गया है। ये 14 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में धमाल मचाता हुआ नजर आएगा। इस युवा क्रिकेटर का नाम इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस खिलाड़ी ने 14 साल से भी कम उम्र में एक साल में 49 शतक जड़े थे। बता दें कि भारत में होने वाली इस सीरीज का आगाज 21 सितंबर से होगा। पहले 3 वनडे मैच और उसके बाद 2 चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे।

कौन है Vaibhav Suryavanshi?

  • वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले हैं। बचपन से ही इस युवा खिलाड़ी को क्रिकेट खेलने का शौक था। 5 साल की उम्र से इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। वैभव के पिता तब उन्हें खुद नेट प्रैक्टिस कराने लगे थे।
  • बेहतर ट्रेनिंग के लिए वैभव ने पहले समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और फिर पटना जाकर ट्रेनिंग लेने लगे। कुछ ही सालों में इस खिलाड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 13 साल 5 महीने में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए डेब्यू किया।

एक साल में ठोके 49 शतक

  • ऐसा दावा किया जाता है कि 14 साल से कम उम्र के वैभव सूर्यवंशी (Viabhav Suryavanshi) ने एक साल में 49 शतक लगाए हैं। ये शतक उन्होंने अलग-अलग टूर्नामेंट में बनाए हैं। पिछले साल 4 देशों की अंडर-19 सीरीज में भी वैभव को मौका मिला था।
  • उस दौरान उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक बनाया था।

इन बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं Viabhav Suryavanshi

  • वैभव रणजी ट्रॉफी के अलावा कुछ बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं। इसमें हेमंत ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी शामिल है। वैभव ने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार की तरफ से 360 रन बनाए थे।
  • इस दौरान उनका औसत 9.70 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में भी तिहरा शतक जड़ा था।
यहां देखें India-U19 टीम का शेड्यूल

21-सितंबर: पहला वनडे, पुडुचेरी, सुबह 9:30 बजे

23 सितंबर: दूसरा वनडे, पडुचेरी, सुबह 9:30 बजे

26-सितंबर: तीसरा वनडे, पुडुचेरी, सुबह 9:30 बजे

30 सितंबर से 3 अक्टूबर: पहला चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे

07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर: दूसरा चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे

यह भी पढ़ेंः VIDEO: IND vs BAN टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों के हुई मारधाड़, मैदान पर ही चले जमकर लात-घूंसे

team india ind vs aus india u19 Viabhav Suryavanshi