New Update
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही उनका पत्ता एक बार फिर टीम इंडिया से कट गया है. हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए घोषित हुए स्क्वॉड में उन्हें ना टी20 फॉर्मेट में और ना ही वनडे फॉर्मेट के लिए 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है.
अब इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आई है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) साथ ही उनके जिगरी दोस्त पर भी गाज गिरी है और उन्हें भी रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही सेलेक्टर्स ने सीमित ओवर के प्रारूप से बाहर का रास्ता दिखा गया है.
चहल के दोस्त पर भी गिरी गाज
- श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई 2024 से होगा. इसके लिए बीसीसीआई ने दो अलग-अलग 15 सदस्यीय दल घोषित किये हैं. टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम खेलती हुई नजर आएगी. जबकि वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी में अलग टीम खेलेगी. इन दोनों सीरीज से गायब जिस नाम ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा वो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का था, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद ना उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया और ना ही श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा बनाया गया.
- अब उन्हीं की लिस्ट में उनके सबसे करीबी दोस्त कुलदीप यादव का भी नाम शामिल हो गया है. हालांकि उन्हें एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में चयन किया गया है. लेकिन टी20 फॉर्मेट से उन्हें सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
- इसी मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है और इशारो ही इशारो में उनके टी20 से करियर खत्म होने के संकेत दे दिये हैं.
टी20 से कुलदीप का क्यों कटा पत्ता
- दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा थे और उन्हें सभी मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिला था. लेकिन, अब अचानक से उन्हें भी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तरह श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया है. रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर निकाल दिया है.
- जबकि अक्षर पटेल की वापसी हुई है. यही वजह है कि अब कई तरह के सवाल लोगों को परेशान कर रहे हैं. इस पर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले पर बात करते हुए कहा,
- "कुलदीप यादव का नाम टी20 क्रिकेट में नहीं है, जो काफी चौंका देने वाला फैसला है. इससे सच में काफी हैरानी हो रही है क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है और उनका नाम टी20 टीम में नहीं है. क्या अंदर ही अंदर कुछ ऐसा हो रहा है जिसके बारे में हमें आइडिया तक नहीं है? उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है लेकिन मुझे इसका कोई भी अंदाजा नहीं है कि आखिर क्यों शानदार स्पिनर को टी20 में नहीं खिलाया जा रहा है."
युजवेंद्र और जडेजा के साथ भी हुई नाइंसाफी
- आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अक्सर टीम इंडिया और खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखते हैं. उन्होंने कुलदीप यादव के बारे में जो कुछ कहा है वाकई वो मन में कई तरह के सवाल खड़े करता है. लेकिन, उन्हें टी20 से ड्रॉप करने की असली वजह क्या है ये तो सेलेक्टर्स या खुद कुलदीप ही बता सकते हैं. उनके अलावा आकाश चोपड़ा ने यूजी के करियर पर भी बात की है. इस बारे में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
- "युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का भी नाम दिमाग में आता है. वो भी वर्ल्ड कप टीम में थे लेकिन अचानक से उनका नाम भी गायब हो गया है. रवींद्र जडेजा भी वनडे टीम में नहीं है आखिर ये सब क्यों हो रहा है? उन्होंने टी20 टीम से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे के लिए अनुभवी ऑलराउंडर उपलब्ध हैं. अगर जडेजा उपलब्ध हैं और उसके बाद भी नहीं खेल रहे हैं तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम किसी दूसरे खिलाड़ी की तरफ जा रही है."
- फिलहाल आकाश चोपड़ा के ये बयान वाकई सोचने पर मजबूर करते हैं आखिर अचानक से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बाद उनके दोस्त कुलदीप को क्य़ों सेक्टर्स नजरअंदाज कर रहे हैं. जबकि वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनके पास अनुभव भी है. इसके पीछे की सच्चाई क्या ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका, जल्द इस फ्रेंचाईजी के बनने वाले हैं कप्तान