युजवेन्द्र चहल और पृथ्वी शॉ के बाद इन 4 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा देश!, अब विदेशी में ही खेलेंगे क्रिकेट

Published - 14 Sep 2023, 01:46 PM

युजवेन्द्र चहल और Prithvi Shaw के बाद इन 4 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा देश, अब विदेश से ही खेलेंगे क्रिकेट

Prithvi Shaw: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में है, जहां वह एशिया कप खेल रही है. फिलहाल टूर्नामेंट का फाइनल चल रहा है, जहां टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. मालूम हो कि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम का चयन किया है. इस बीच भारत के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ और युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं.

Prithvi Shaw चोटिल हो गए

मालूम हो कि युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2023 में जगह नहीं दी गई है. चयनकर्ता ने उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है. चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है, जहां वह केंट के लिए खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए वह इंग्लैंड का घरेलू टूर्नामेंट भी खेल रहे हैं.

नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेले गए मैचों में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद वह सीजन के बीच में ही चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें भारत लौटना पड़ा. इन दोनों के अलावा 4 और भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस वक्त इंग्लैंड में हो रहे काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं.

ये चारों खिलाड़ी काउंटी खेल रहे हैं

आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर जयंत यादव भी मिडिलसेक्स के लिए खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन सरे के लिए खेल रहे हैं, जबकि तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं।

अर्शदीप सिंह ने भी खेला

Video arshdeep singh took 3 wickets vs essex in county cricket 2023

युजवेंद्र चहल और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी जुलाई महीने में केंट काउंटी क्लब के साथ कुछ काउंटी मैच खेले थे, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में मौका मिला था. इस वजह से उन्हें काउंटी सीजन बीच में ही छोड़कर टीम इंडिया में शामिल होना पड़ा.

ये भी पढ़ें :पहले जडेजा के साथ लाइव मैच छमिया बने विराट कोहली, फिर देसी अंदाज में लगाए ठुमके, डांस का VIDEO वायरल

Tagged:

Prithvi Shaw Yuzvendra Chahal Jaydev Unadkat
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.