6,6,6,4,4,4... यशस्वी से 2 कदम आगे निकले तिलक वर्मा, रणजी में ठोकी T20 स्टाइल वाली फिफ्टी, अपने दम पर जिताया मैच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
6,6,6,4,4,4... Yashasvi Jaiswal से 2 कदम आगे निकले तिलक वर्मा, रणजी में ठोकी T20 स्टाइल वाली फिफ्टी, अपने दम पर जिताया मैच

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. विशाखापत्तनम में करियर का पहला दोहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने राजकोट में खेले गए अगले ही मैच में दूसरा दोहरा शतक लगा दिया.

इस धुआंधार पारी में 12 छक्के जड़ जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की. अगले 2 टेस्ट में भी टीम इंडिया और फैंस जायसवाल से ऐसे ही धमाके की उम्मीद कर रहे हैं. इसी बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी जायसवाल की राह पर चल पड़े हैं.

Yashasvi Jaiswal की राह पर तिलक वर्मा

Tilak Varma Tilak Varma

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाका कर रहे हैं वहीं टीम इंडिया के दूसरे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा रणजी ट्रॉफी में धुआंधार पारी खेल रहे हैं. मेघालय के खिलाफ चल रहे मैच में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दूसरी पारी में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने महज 50 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 64 रन की पारी खेली. इस पारी की मदद से हैदराबाद ने मेघालय पर 5 विकेट से जीत दर्ज की.

टीम में जगह पक्की करने की कोशिश

Tilak Varma Tilak Varma

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टी 20 और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और वनडे में भी मौका मिलने की देर है. वे इस फॉर्मेट में भी अपनी जगह निश्चित कर लेंगे. वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भारत की तरफ से वनडे और टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है. टी 20 में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं लेकिन फिलहाल किसी टीम में वे अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं. टी 20 विश्व कप को देखते हुए उनकी कोशिश टीम में जगह बनाने की है. इसी वजह से टेस्ट फॉर्मेट की रणजी ट्रॉफी में भी वे टी 20 की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इस वजह से बढ़ी मुश्किल

Tilak Varma (9) Tilak Varma

अफगानिस्तान सीरीज से पहले ये माना जा रहा था कि टी 20 विश्व कप में तिलक वर्मा (Tilak Varma) टीम इंडिया स्कवॉड में जरुर होंगे लेकिन रिंकू सिंह के साथ साथ शिवम दुबे के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन ने उनकी टीम में जगह को खतरे में डाल दिया है. फिलहाल उनकी जगह निश्चित नहीं है. बता दें कि तिलक 16 टी 20 मैचों की 15 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 336 रन बना चुके हैं साथ ही 2 विकेट भी ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद अब मोहम्मद शमी से दूसरी शादी रचाने जा रही हैं सानिया मिर्जा! सामने आई चौंकाने वाली वजह

ये भी पढ़ें- ‘मुझे रिप्लेस करने वाला कोई नहीं..’, खुद को सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता है ये खिलाड़ी, दिया सनसनीखेज बयान 

Ranji trophy yashasvi jaiswal Tilak Varma