'मुझे उसे नीचा दिखाना...', प्लेयर ऑफ द सीरीज बने यशस्वी जायसवाल की फिसली जुबान, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 09 Mar 2024, 11:17 AM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका मिला, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा. उन्होंने इस श्रृंखला में बल्ले से अलग ही कमाल किया और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की कमी नहीं खलने दी. उन्होंने 2 दोहरे शतक के अलावा 3 अर्धशतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से भी नवाज़ा गया. इस खास ईनाम के बाद उन्होंने मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए बड़ा बया दे दिया है.
मैं गेंदबाज को नीचे गिरा सकता हूं- Yashasvi Jaiswal
जायसवाल ने आखिरी मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस युवा बल्लेबा ने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने बताया कि वे लगातार टी-20 और टेस्ट मैच में, कैसे लगातार रन बना कर रहे हैं. प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
"मैंने वास्तव में सीरीज़ का आनंद लिया, जिस तरह से मैंने सीरीज़ में खेला उससे खुश हूं. मैं बस सोच रहा था कि अगर मैं एक गेंदबाज को नीचे गिरा सकता हूं, तो मैं उसे कमबैक नहीं करने दूंगा और मेरा यही प्लान रहा है. मैं एक समय में एक खेल पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं और हमेशा सोचता हूं कि मैं अपनी टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं ताकि मैं टीम को जीत की कगार पर ले जांऊ."
गौरतलब है कि यशस्वी ने टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में लगातार रन बनाया. हालांकि युवा खिलाड़ी को अभी भी वनडे प्रारूप में डेब्यू का इंतज़ार है.
ऐसा रहा सीरीज़ में प्रदर्शन
ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय खिलाड़ी
जायसवाल इस सीरीज़ में 712 रनों को अपने नाम करते हुए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 774 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर भी सुनील गावस्कर है, जिन्होंने साल 1978-79 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ही 732 रन बनाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 692 रन साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. अब जायसवाल विराट के बाद एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें