वर्ल्ड कप 2023 हारते ही मची खलबली, 427 विकेट लेने वाला अचानक बनाया गया कोच, इस दिग्गज की भी हुई एंट्री

Published - 21 Nov 2023, 07:55 AM

World Cup 2023 हारते ही मची खलबली, 427 विकेट लेने वाला अचानक बनाया गया कोच, इस दिग्गज की भी हुई एंट्...

World Cup 2023: भारत को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया का वनडे में तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया. इस इतिहास मैच के बाद टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा जाने लगा. कोचिंग स्टॉफ के बदले जाने की मांग ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बोर्ड ने दिग्गज पूर्व खिलाड़ी को नए बॉलिंग कोच के रुप में नियुक्त कर लिया है.

World Cup 2023 के बाद टीम को मिला नया बॉलिंग कोच

Umar Gul and Saeed Ajmal

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में खलबली सी मच गई थी. क्योंकि इस पूरा टूर्नामेंट में पाक गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन देखने को मिला. स्पिनरों ने दोयम दर्जे की गेंदबाजी देखने को मिली. लेग स्पिनर शादाब खान पूरी तरह से फ्लॉप रहे. शाहीन अफरीदी नई गेंद के साथ विकेट नहीं चटका पाए. जबकि हारिस रऊफ को काफी मार पड़ी.

जिसके बाद आवाजें उठनी शुरु हो गई थी कि बॉलिंग स्टॉफ को चेंज कर कों. मोर्ने मॉर्कल ने तो विश्व कप के तुरंत बाद ही अपने पद से इस्तीफा दें दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नए स्टॉफ के तलाश मे जुट गई थी.

वहीं अब बड़ी खबर सामने आई है कि पूर्व खिलाड़ी उमर गुल (Umar Gul) को तेज बॉलिंग कोच और शहीद अजमल (Saeed Ajmal) को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया गया. वहीं वहीं, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मोहम्मद युसूफ और फील्डिंग कोच के पद पर अब्दुल माजिद बरकरार रखे गए हैं.

कुछ ऐसा रहा दोनों खिलाड़ियों का करियर

Saeed Ajmal and Umar gul

शहीद अजमल (Saeed Ajmal) पाकिस्तान के नामचिन स्पिन गेंदबाज रहे हैं. जिन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों काफी परेशान किया. अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 178 टेस्ट विकेट, 184 ओडीआई विकेट, और 85 टी20 विकेट झटके. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारुपों में कुल 447 विकेट हासिल की.

जबकि उमर गुल (Umar Gul) की बात करें तो उन्होंने 163 टेस्ट विकेट, 179 ओडीआई विकेट, और 85 टी20 विकेट झटके अपने नाम किए. दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के कमजोरियों को भली भांती जानते हैं. जिसे दूर करने में अजमन और गुल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में पसरा मातम, फील्डिंग कोच ने लगाई फटकार! देखते रह गए विराट-रोहित

Tagged:

World Cup 2023 saeed ajmal Pakistan Cricket Team Umar Gul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.