इस दिन राहुल द्रविड़ से छिनेगी हेड कोच की जिम्मेदारी, खुद BCCI ने किया ऑफिशियल ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
After World Cup 2023 the post of head coach will be snatched from Rahul Dravid

Rahul Dravid: वनडे वर्ल्ड कप इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. दरअसल, इस मेगा टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मुश्किल में पड़ सकते हैं. उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ सकता है. अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो भी उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Rahul Dravid अपने भविष्य पर लेंगे बड़ा फैसला!

Rahul Dravid

हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एक स्पोर्ट्स चैनल से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की कोचिंग पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने द्रविड़ के भविष्य पर टीम इंडिया का मुख्य कोच होने को लेकर बीसीसीआई का पक्ष रखा. अधिकारी ने कहा,

"भारत इस साल 2023 विश्व कप जीत सकता है, लेकिन राहुल द्रविड़ अपने भविष्य पर बड़ा फैसला लेंगे. अपने परिवार को देखने के साथ-साथ उन्हें टीम इंडिया के साथ लगातार लंबे दौरों पर जाना पड़ता है. द्रविड़ को सुलझी हुई जिंदगी पसंद है और इसीलिए वह शुरू में यह पद लेने के लिए तैयार नहीं थे।"

कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट के विस्तार पर कोई चर्चा नहीं

publive-image

साथ ही बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,

"हम 2023 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)से बात करेंगे. फिलहाल राहुल द्रविड़ के कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है. हम सभी का ध्यान फिलहाल 2023 विश्व कप पर है.' हमें अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि राहुल द्रविड़ पद पर बने नहीं रहना चाहते."

बता दें कि राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट इस साल नवंबर में 2023 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को उनकी जगह नया कोच मिल सकता है.

इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई एक Rahul Dravid की जगह ले सकता है

ऐसे में बात करें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की जगह टीम इंडिया का नया कोच कौन हो सकता है. तो इस जिम्मेदारी के तीन दावेदार हैं. द्रविड़ की जगह टीम इंडिया की कोचिंग आशीष नेहरा, वीवीएस लक्ष्मण और स्टीफन फ्लेमिंग संभाल सकते हैं. आपको बता दें कि ये तीन पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने के प्रबल दावेदार हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन तीनों ने अब तक अपनी कोचिंग से सभी को प्रभावित किया है.

आशीष नेहरा की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम को एक बार चैंपियन बनाया है और दूसरी बार टीम को फाइनल में पहुंचाया है. वीवीएस लक्ष्मण की बात करें तो उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं स्टीफन फ्लेमिंग की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है. इन तीन दिग्गजों में से कोई एक टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका संभाल सकता है.

ये भी पढ़ें :एशिया कप 2023 के लिए रवाना होगी 18 सदस्यीय टीम इंडिया, 150 से ज्यादा स्ट्राइकरेट वाले 6 बल्लेबाजों को मौका

Rahul Dravid team india World Cup 2023