वर्ल्ड कप 2023 के बाद इन 2 खिलाड़ियों के लिए कुर्बानी देने को तैयार हुए रोहित विराट, तुरंत करेंगे संन्यास का ऐलान
Published - 10 Jul 2023, 11:18 AM
World Cup 2023: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेलने जा रही है. जो कि 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि 36 साल रोहित शर्मा किसी एक प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं. इस विश्व कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ी भी संन्यास के बारे में सोच सकते हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं तो इनकी जगह ये दो खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह ले सकते हैं.
World Cup 2023 के बाद विराट-रोहित लेंगे संन्यास?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/photo1655883949-1024x576.jpeg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल रहे हैं. जिसका बुरा असर उनकी क्रिकेट पर दिख रहा है. वह पिछले 1 साल से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस की वजह से रोहित के संन्यास की मांग उठने लगी है.
वहीं साल 2024 में वेस्टइंडीज और यूएई में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. जब तक रोहित 37 साल के हो जाएंगे. जबकि विराट कोहली 34 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी ये टी20 विश्व कप खेलकर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे.
विराट-रोहित की ये 2 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Tilak-varma-6-1024x577.jpg)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने मुल्क के काफी रन बनाए है. इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट कर पाना बेहत मुश्किल है. लेकिन दो ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास विराट जैसी क्लास और रोहित शर्मा जैसी हिटिंग करने क्षमता है. जो भविष्य में इन विराट-रोहित की कमी को पूरा कर सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा की जगह चुना जा सकता है. वह धुआधार पारी की शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं. जायवाल पॉवर प्ले में रोहित की तेजी रन बनाकर देनी की पूरी कला रखते हैं. उन्होंने ये कारनामा आईपीएल में राजस्थान के लिए किया था और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम के लिए ओपन करते हैं.
जबकि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की जगह लेफ्ट हेंड बल्लेबाज तिलक वर्मा को मिल सकती है. तिलक वर्मा ने मध्य क्रम में कोहली की तरह कई विराट पारियां खेली है. आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता है जहां उन्होंने तबीयत से रन कूटे हैं.
यह भी पढ़े: नेपाल की टीम से अब खेलेंगे सूर्या-अर्जुन, एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में अचानक मिली जगह
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर