World Cup 2023 की शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने छोड़ी क्रिकेट! तुरंत पकड़ ली दूसरी नौकरी, सदमे में करोड़ों फैंस
World Cup 2023 की शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने छोड़ी क्रिकेट! तुरंत पकड़ ली दूसरी नौकरी, सदमे में करोड़ों फैंस

World Cup 2023: विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है. 19 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. इस विश्व कप में अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से जहां सर्वाधिक प्रभावित किया. वहीं नीदरलैंड के खेल ने भी सराहना बटोरी. इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खराब प्रदर्शन करने वाली इन टीमों में से एक के कप्तान ने अब क्रिकेट के बाद दूसरे क्षेत्र में हाथ आजमाने का फैसला लिया है.

World Cup 2023 के बाद इस क्षेत्र में एंट्री

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जिन टीमों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा उनमें एक टीम बांग्लादेश भी थी. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की जमकर आलोचना हुई थी. अब खबर ये है कि शाकिब क्रिकेट के साथ ही राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक हसन बांग्लादेश के आगामी संसदीय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

कब होने वाले हैं चुनाव?

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश में 7 जनवरी 2024 में संसदीय चुनाव होने वाले हैं. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मौजूदा समय में बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे बड़े नाम हैं. उनकी लोकप्रियता किसी भी दूसरे सेलिब्रिटी से ज्यादा है. यही वजह है कि बांग्लादेश की बड़ी राजनीतिक पार्टियां उनकी लोकप्रियता का फायदा अपनी पार्टी के पक्ष में करने की कोशिश करेंगी.

वहीं 36 साल के हो चुके शाकिब का क्रिकेट करियर भी अब लंबा नहीं चलने वाला इसलिए वे भी दूसरे क्षेत्र की तलाश में हैं और यही वजह है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया है. वे मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग से चुनाव लड़ेंगे.

राजनीति में आने वाले दूसरे कप्तान

वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने छोड़ी क्रिकेट! तुरंत पकड़ ली दूसरी नौकरी, सदमे में करोड़ों फैंस

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश के पहले कप्तान नहीं हैं जो खेल में सक्रिय होते हुए राजनीति में एंट्री मारेंगे. पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी क्रिकेट में रहते हुए संसदीय चुनाव लड़ा था और जीता था. मशरफे मुर्तजा 2019 में संसदीय चुनाव जीता था. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद शाकिब देश की संसद में पहुँचने वाले दूसरे कप्तान बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: LSG ने ‘जूनियर केएल राहुल’ को जोड़ा अपने साथ, तो इन 8 दिग्गजों को किया बाहर, ऑक्शन में इतने करोड़ लेकर उतरेगी लखनऊ

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य