वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब सिर्फ इतनी बार होगा 50 ओवर का विश्वकप, ICC के फैसले से मची खलबली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 के बाद अब सिर्फ इतनी बार होगा 50 ओवर का विश्वकप, ICC के फैसले से मची खलबली

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करने का मौका पहली बार पूर्ण से भारत को मिला हैं.  इन दिनों विश्व कप का 13 संस्करण इंडिया में खेला जा रहा है. लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में फैंस की घटती रुची से ICC नहीं हर कोई हैरत में हैं. भारत में क्रिकेट को एक त्योहार की तकह सेलिब्रेट किया जाता है.

मगर मौजूदा समय में देखा गया कि BCCI भीड़ को स्टेडियम की ओर खींतने में सफल नहीं रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि आगमी सीजन में विश्व कप के ओवरों में कटौती की जा सकती है. जिससे फैंस को रोमांच देखने को मिल सकें.आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इस विश्व कप के बाद कितनी बार वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा और इसकी मेजबानी का मौका किस देश को मिलेगा?

World Cup 2023: इतनी बार होगा वनडे विश्वकप ये देश करेंगे मेजबानी

World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, ICC ने भारतीयों दर्शकों से किया भेदभाव, टूट जाएंगे करोड़ों दिल World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, ICC ने भारतीयों दर्शकों से किया भेदभाव, टूट जाएंगे करोड़ों दिल

इटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम तैयार किया गया है. जिससे स्थिति बिल्कुल साफ हो गई है कि वनडे विश्व कप कितनी बार खेला जाएगा और किस देश को ICC के इस बड़े इवेंट की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

तो आपकी जानकारी के लिए 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिसमें 14 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों के बीच कुल 54 मुकाबले खेले जाएंगे. साल 2027 में खेले जाने वाले विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामिबिया ये तीनों देश मिलकर करेंगे.

जबकि साल 2032 में खेले जाने वाला विश्व कप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश मिलकर एक साथ करेंगे. बता दें कि इस साल 2023 में खेले जाने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 43 मुकाबले होंगे. जबकि 10 टीमें हिस्सा ले रही है. जबकि 2027 और 2031 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 54 मैच और 14 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में ये फैसले लिए गए.

वनडे विश्व कप में हो सकती ओवरों की कटौती?

World Cup 2023 (8)

टी20 क्रिकेट के प्रचलन के बाद एकदिवसीय क्रिकेच की साख को धक्का लगा है. फैंस इस वनडे प्रारुप में उतनी दिलचस्पी नहीं लेते हैं. जितनी 20 ओवरों के खेल में देखने को मिलती है. भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में स्टेडियम खाली पड़े हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि वनडे प्रारुप (ODI Format) के ढांचे में बदलाव दिया जा सकता है. टी20 की तरह एकदिवसीय क्रिकेट को भी रोमांच बनाने के लिए ओवर कम किए जा सकते हैं.

मौजूदा समय की पुकार है कि क्रिकेट प्रेमी अधिका लंबा मैच देखना पसंद नहीं करते हैं. वहीं न्यूजीलैंड पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मार्टिन क्रो (Martin Crowe) अपने निधन से पहले वनडे क्रिकेट को 40 ओवरों के पक्ष में अपनी राय रख चुके हैं.

यह भी पढ़े: शुभमन गिल या ईशान किशन नहीं, अब ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में करेगा ओपनिंग, आकंड़े देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

World Cup 2023