Sourav Ganguly: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने BCCI के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा का कप्तान नियुक्त किया था. गांगुली को इस फैसले के बाद फैस गुस्से का ही नहीं गालियों का भी सामना करना पड़ा था. वहीं अब रोहित की कैप्टेंसी में भारत ने ICC का खिताब जीत लिया है. जिसके बाद सौरव गांगुली ने बयान देकर सनसनी मचा दी है. आइए जानते हैं गांगुली ने रोहित को लेकर क्या कुछ कहा?
Sourav Ganguly ने रोहित की कैप्टेंसी पर तोड़ी चुप्पी
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
- उस समय सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर आरोप लगे थे कि उन्होंने विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए फोर्स किया था.
- जिसके बाद विराट-गागुली के बीच नोकझोंक देखने मिली थी. मगर उन्होंने विराट के बाद कप्तान के रूप रोहित शर्मा को नियुक्त किया था.
- जिसके बाद उनके इस फैसले की जमकर आलोचना की गई थी. टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद गांगुली ने कहा,
''जब मैंने रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया था तो मेरी जमकर आलोचना की गई थी. मुझे गालियां भी गई. उनकी कप्तानी में इंडिया चैंपियन बनीं. लोगों मुझे गालियां देना बंद कर दिया. वह सब भूल गए कि रोहित को मैंने कप्तान बनाया था.''
Sourav Ganguly said, "when I handed Rohit Sharma the captaincy of team India, everyone criticised me. Now India has won the T20 World Cup under Rohit, everyone has stopped abusing me for it. In fact, everyone has forgotten that it was me who appointed him". (Aaj Tak). pic.twitter.com/ja06kvhy6X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024
गांगुली और विराट के बीच हुआ था जमकर विवाद
- साल 2021 भारत के लिए विवादों भरा रहा. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद काफी उथल पुथल देखने को मिली थी.
- सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट दोनों पहली बार एक दूसरे के आमने आसमने आए.
- टी20 की कप्तानी के बाद विराट से वनडे की कप्तानी छिन ली गई. जिसके बाद विराट ने गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए थे.
विराट अपनी कप्तानी में नहीं जीत सके ICC ट्रॉफी
- विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में कोई ICC खिताब नहीं जीता था. साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहार मौका था.
- लेकिन, पाकिस्तान ने चकना चूर कर दिया. भारत को इस खिताबी मैच में पाकिस्तान से 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
- इसके अलावा साल 2021 में न्यूजीलैंड के साथ WTC का फाइनल खेला गया था. भारत को इस मैच में 8 विकेटों से करारी शिकस्त मिली थी.
यह भी पढ़े: कोच बने गौतम गंभीर दिखा रहे है दादागिरी, श्रीलंका दौरे पर भेज रहे LSG और KKR के ये 5 खिलाड़ी