विराट कोहली ने कहा धोनी और रोहित की इस प्लानिंग की वजह से भारत जीत सका ये निर्णायक मुकाबला

Published - 07 Nov 2017, 07:40 PM

खिलाड़ी

1-1 से बराबर चल रही टी20 सीरीज का अंतिम व निर्णायक मैच खेलने भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम आज 7 नवंबर मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम मैदान में उतरी.

इस सीरीज के अंतिम व निर्णायक टी20 मैच में इंद्र देवता बहुत मेहरबान रहे और इंद्र देवता की मेहरबानी के चलते यह मैच निर्धरित समय से लगभग 3 घंटे 30 मिनट की देरी से हुआ.

8-8 ओवर का हुआ मैच

मैच में लगभग 3 घंटे 30 मिनट की देरी होने के बाद यह मैच 8-8 ओवर का किया गया. इस 8-8 ओवर के हुए इस रोमांचक मैच को भारतीय टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते 6 रनों से जीत लिया और इस मैच के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है.

पहले किवी गेंदबाजों ने की गजब की गेंदबाजी

इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजो ने शुरूआत से ही काफी शानदार गेंदबजी की और नियमित अंतराल में भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाते रहे.

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम निर्धारित 8 ओवर में मात्र 67 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 गेंद में 17 रन मनीष पाण्डेय ने बनाये. वही न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज टीम साउदी ने अपने कोटे के 2 ओवर में मात्र 13 रन देकर 2 विकेट निकाले.

किवियों ने किया सरेंडर

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजो के सामने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना पाई.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 10 गेंद में 17 रन की नाबाद पारी ऑलराउंडर कॉलिन दी ग्रैंडहोम ने खेली थी. वही भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के 2 ओवर में मात्र 9 रन देकर 2 विकेट निकाले.

वही युज्वेंद्र चहल ने भी भारतीय टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाते हुए अपने कोटे के 2 ओवर में मात्र 8 रन दिए.

भारत के मैच व सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, "

"सीरीज का निर्णायक मैच जीतने से हम बहुत ज्यादा खुश है. सच कहू तो इस स्टेडियम में आये हुए दर्शक ये डिजर्व करते थे, कि वह मैच का एक्शन देखे, क्योंकि इस स्टेडियम में बहुत ज्यादा संख्या में दर्शक बारिश के बाद भी आये थे.

जब से एकदिवसीय मैच शुरू हुए थे, तब से ही न्यूजीलैंड की टीम ने हमें अच्छी टक्कर दी. पिच में नमी होने के कारण शुरू में हम यहाँ बल्लेबाजी करते वक्त परेशान थे, लेकिन हमें पता था, कि अगर बोर्ड में कुछ रन लग गये, तो न्यूजीलैंड के लिए भी यह आसान नहीं होगा."

कोहली ने आगे अपने बयान में कहा,

"रोहित और एमएस ने मुझे बुमराह को सेकंड लास्ट ओवर देने को कहा और हार्दिक को आखिरी ओवर देने के लिए कहा था.

जब हार्दिक को आखिरी ओवर में गेंदबाजी के दौरान चोट लगी, तो मैं उसके पास गया तो उसने मुझसे कहा, कि मैं आखिरी चार गेंद भी कर लूँगा. यह स्टेडियम सुंदर है, आउटफील्ड अद्भुत है और भीड़ ने इसे और विशेष बनाया है"

Tagged:

Virat Kohli india cricket team INDIA VS NEW ZEALAND