कप्तान के तौर पर पहला टी-20 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल

भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज 20 दिसंबर बुधवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया.
कटक के बाराबती स्टेडियम में हुए पहले टी20 मैच को भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मैच को बहुत ही आसानी से 93 रनों से जीत लिया और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली.
राहुल की शानदार बल्लेबाजी से खड़ा किया विशाल स्कोर
इस पहले टी20 मैच में श्रीलंकाई टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की और 5 ओवर में 38 रन तक अपना कोई विकेट नहीं खोया था, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा अपने (17 रन) की निजी स्कोर में आउट हो गये.
इसके बाद भी ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने एक 63 रन की शानदार साझेदारी की और अंत के कुछ ओवरों में धोनी और मनीष पांडेय की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब रही.
भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने जहां सबसे ज्यादा 48 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. वही धोनी ने 22 गेंदों में 39 रन की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका के लिए एंजोला मैथ्यूज ने अपने कोटे के तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया और अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की.
भारतीय गेंदबाजो के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय टीम के गेंदबाजो के आगे पूरी तरह बेबस नजर आई और नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और श्रीलंका की पूरी टीम 16 ओवर में ही मात्र 87 रन बनाकर आल आउट हो गई.
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 16 गेंद में 23 रन की पारी ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने खेली. वही भारतीय टीम के लिए युवा लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में मात्र 23 रन देकर चार विकेट लिए. वही हार्दिक पंड्या ने भी भारतीय टीम के लिए तीन विकेट लिए.
रोहित ने मैच जीतने के बाद धोनी के बांधे तारीफों के पुल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा,
"एमएस धोनी और मनीष पांडेय की बल्लेबाजी ने हमारी पारी का फिनिश बहुत अच्छी तरीके से करवाया और हमें बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर दिलवाया.
धोनी शानदार खिलाड़ी है उनको लेकर कोई भी ज्यादा बात नहीं कर सकता. उन्होंने वनडे मैचों में काफी कम बल्लेबाजी की थी, लेकिन आज उन्होंने दिखा दिया, कि उनकी क्लास कायम है, वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बहुत मैच खेले है और जीते है.
इसलिए हमें महसूस हुआ, कि वह इस फॉर्मेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने लिए एकदम सही बल्लेबाज है. उन्होंने लंबे समय से हमारे लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाई है और अब हमें लगता है, कि उनके लिए अब समय है, कि वह मध्यक्रम में जाकर आजादी से अपने खेल को खेले और दिनेश कार्तिक व मनीष पांडेय जैसे खिलाड़ी अब मैच को फिनिश करे. धोनी की बल्लेबाजी को श्रेय जाता है जिसकी वजह से हम 180 रन तक अपनी पारी में बना पाये."