IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना होता है. लीग में खेलने के लिए क्रिकेटर्स को बेशुमार पैसे तो मिलते ही है क्रिकेट का बेहद ऊंचा स्तर भी मिलता है. इसी वजह से दुनिया भर के क्रिकेटर नीलामी में अपना नाम रजिस्टर्ड कराते हैं.
एक ऐसा क्रिकेटर भी है जिसे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हुई नीलामी में अच्छी रकम मिली थी लेकिन उसने अपना नाम वापस ले लिया और अब काउंटी क्रिकेट खेल रहा है. आपको ये जानकर और पढ़कर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये खबर बिल्कुल सही है.
IPL 2024 से नाम लिया था वापस
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगता है.
- टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पूरे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था. उस समय ये कहा गया था कि ब्रुक के परिवार में किसी का निधन हुआ है.
- इसी वजह से उन्होंने अपना नाम पूरे सीजन से वापस ले लिया है. टीम के लिए ये बड़ा झटका था क्योंकि डीसी ने उनके लिए नीलामी में 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
- लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे दिल्ली कैपिटल्स को निराशा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के साथ फिर BCCI करेगी सौतेला व्यवहार! इस फ्लॉप खिलाड़ी की वजह से T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर
काउंटी खेल रहा ये खिलाड़ी
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) से निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लेने वाले हैरी ब्रुक इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो से इस बात का खुलासा हुआ है. वीडियो में ब्रुक वैसे ही शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं जैसे शॉट आईपीएल की जरुरत होते हैं.
- सवाल ये है कि अगर ब्रुक (Harry Brook) को क्रिकेट खेलना ही था तो फिर आईपीएल से अपना नाम वापस लेने की जरुरत ही क्या थी. खिलाड़िय़ों को एमरजेंसी जैसी स्थिति में टीम से छुट्टी मिल ही जाती है. वे भी ले सकते थे.
- नीलामी में शामिल होकर और अच्छी कीमत पर बिकने के बाद अपना नाम वापस लेकर ब्रुक ने खुद से ज्यादा आईपीएल मैनेजमेंट और डीसी की समय और उर्जा खराब की है.
Innovator.
— Vitality County Championship (@CountyChamp) April 8, 2024
Harry Brook is showing us all his shots today pic.twitter.com/5KOWOti7Eu
एसआरएच ने किया था रिलीज
- आईपीएल 2023 में हैरी ब्रुक काफी चर्चा में रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.
- उनका प्रदर्शन उस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा. वे टीम की उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे और इसी वजह से एसआरएच ने उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
- बता दें कि आईपीएल 2023 में ब्रुक ने 11 मैचों की 11 पारियों में 21.11 की साधारण औसत से 190 रन बनाए थे. ये उनका पहला सीजन था.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच 31 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, 3 साल बाद करने जा रहा है टीम में वापसी