रोहित शर्मा के इस फैसले ने भारत को जिताया T20 वर्ल्ड कप, अक्षर पटेल ने बताया क्या था मास्टरप्लान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma के इस फैसले ने भारत को जिताया T20 वर्ल्ड कप, Axar Patel ने बताया क्या था मास्टरप्लान

Axar Patel: भारत ने इस साल टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को खिताब जीता था. इस मैच में ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. भारत ने जल्दी 4 गंवा दिए थे तो उस अक्षर टीम इंडिया के संकटमोचन बनकर आमने आए और 47 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस बीच उनका वीडियो सामने आया हैं. जिसमें उन्होंने अंदर की बातों से पर्दा उठाया.

Axar Patel ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

भारत को टी20 विश्व कप जीते हुए करीब ढाईं महीने होने को जा रहे हैं. लेकिन, फाइनल से जुड़ी यादें आज भी के दिलों-दिमाग पर ताजा है. वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) से  एक इंटरव्यू के दौरान टी20 विश्व कप 20024से जुड़ा एक सवाल पूछा गया.

जब पटेल बैटिंग करने आए तो भारत 34 के स्कोर पर अपने 3 बड़े बल्लेबाजों को खोज चुका था.जब इसके बारे में पूछा गया कि पटेल के दिमाग में उस उस समय क्या चल रहा था तो अक्षर ने जवाब देते हुए कहा,

''देखिए मैं उस खास लम्हें के बारे में बताना चाहूं तो रोहित भाई मेरे पास बैठे हुए थे. मैं 1-2 ओवर ड्रेसिंग रूप में देखता हूं. उधर से ही समझने की कोशिश करता कि क्या चल रहा हैं.

 ऋषभ आउट हुआ, रोहित भाई आउट हुए तो ड्रेसिंग रूप में एक कोने में बैठा हुआ था. रोहित भाई भी उधर ही पसीना पोछ रहे थे.उन्होंने बोला कि पैड पहन लो.''

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आगे कहा,

''उतने में चहल आया को राहुल भाई ने सैम मैसेज भिजवाया. इतने में पैड पहन ही रहा था कि उतने में सूर्या आउट हो गया और बस कुछ सोचने का टाइम ही नहीं मिला क्या चल रहा, क्या नहीं. स्कोर बोर्ड भी नहीं देखा और मैदान में उतर गया.'''

इस वजह से निराश हुए अक्षर पटेल

साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना रवैया ऐसा ही जारी रखा. फाइनल में भी अफ्रीका ने भारत से मैच छीन लिया था. क्योंकि जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे.

लेकिन, जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरा मैच ही पलट दिया और भारत ने इस मैच को 7 रनों से जीत लिया. लेकिन, अक्षर पटेल (Axar Patel) का 16वां ओवर काफी महंगा साबित हुए. एनरिक क्लासेन ने उनके ओवर में 24 रन बटोर लिए. इस पटेल ने कहा कि.

''ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत डाउन था. लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, कैसे हुआ. मैं 5-7 सेकंड तक डाउन ही था और सोच रहा था कि हां यार एक मौका (T20 वर्ल्ड कप जीतने का) था, जिसे गंवा दिया मैंने.''

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव की चमक उठी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले हुई टीम में एंट्री

T20 World Cup 2024 axar patel Rohit Sharma