New Update
LSG : आईपीएल 2024 का 15वां मैच आरसीबी बनाम एलएसजी के बीच संपन्न हुआ. इस मुकाबले में मयंक यादव की शानदार गेंदबाजी और क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही. वहीं बैंगलुरू के नाम इस सीजन की तीसरी हार दर्ज हुई. लखनऊ से हार के बाद बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है. लगातार दो जीत के बाद लखनऊ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ लगातार सीजन कि दूसरी जीत के बाद लखनऊ ने फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम के मजे लिए हैं. सोशल मीडिया पर नवाबी टीम ने एक ऐसे पोस्ट किया है, जिसे देख विराट कोहली और आरसीबी के चाहने वालों के होश उड़ सकते हैं.
LSG ने आरसीबी की हार पर बैंगलुरू के अंदाज में उड़ाया उनका मजाक
- दरअसल, रॉयल्स चैलेंजर बैंगलुरू के खिलाफ 28 रनों की जीत के बाद एलएसजी (LSG) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जीत के बाद बेंगलुरु टीम के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
- उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'ई 2 पॉइंट्स नमदु'. यानी जीत के बाद हमें 2 अंक मिले हैं.
- आपको बता दें कि बेंगलुरु टीम का एक लोकप्रिय नारा है- ई साला कप नामदे यानी इस साल कप हमारा होगा.
- लेकिन लखनऊ की टीम ने मजे लेते हुए इस नारे को थोड़ा बदल दिया- 2 प्वाइंट नामदु यानी 2 प्वाइंट हमारे हुए.
Ee 2 points namdu 🔥 pic.twitter.com/zEPYa0fWM9
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 2, 2024
आरसीबी के प्रशंसकों को लग सकती है मिर्ची!
- आपको बता दें कि एलएसजी (LSG) द्वारा किए गए मजाकिया पोस्ट को देखकर आरसीबी के प्रशंसकों को मिर्ची लग सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये स्लोगन आईपीएल के दौरान अगर कोई टीम या उनके प्रशंसक इस्तेमाल करते हैं तो वो बैंगलुरू के चाहने वाले हैं.
- मालूम हो कि आरसीबी की लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2024 में यह तीसरी हार थी. इससे पहले टीम को केकेआर और सीएसके के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
- बेंगलुरु की इस हार ने इसलिए भी लोगों को चौंका दिया है क्योंकि अपने ही होम ग्राउंड पर लगातार टीम को 2 शिकस्त मिली है. मुंबई इंडियंस ने भी अपने घरेलू मैदान में हार का सामना किया है.
- इन दोनों के अलावा ऐसी कोई टीम नहीं है, जो अभी तक आईपीएल 2024 में अपने होम ग्राउंड पर हारी है.
आरसीबी बनाम एलएसजी मैच की स्थिति
- इसके अलावा अगर आरसीबी बनाम एलएसजी (LSG) मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक (81) और निकोलस पूरन (40) की तूफानी पारी के दम पर 181 रन बनाए.
- 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी सिर्फ 153 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
- उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और किफायती गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट लिए.
- मयंक के 4 ओवर की वजह से ही आरसीबी इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही.