अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तूफ़ानी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा: "मैंने पहले उनसे बात की थी..."

Published - 25 Sep 2025, 12:20 AM | Updated - 25 Sep 2025, 12:24 AM

Asia Cup 2025 Abhishek Sharma Become Player Of The Match In Ind Vs Ban Super 4 Match

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से विरोधियों के दिल की धड़कनें बढ़ा रखी है। सुपर-4 के अहम मैचों में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया की जीत में मददगार रही है।

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। एक सम पर लग रहा था कि वो टूर्नामेंट में शतक लगा देंगे। लेकिन रन आउट ने उनका और उनके फैंस का दिल तोड़ दिया। 41 रनों से मैच में जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- "ये सबसे बड़ा फ्रॉड है..." बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे की फ्लॉप पारी ने भड़काया फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

Abhishek Sharma रहे जीत के हीरो

बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जीत के हीरो रहे हैं। जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच खिताब बना है। जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा है कि '

मैंने अपनी टीम के लिए काम किया, मैंने पहले भी कहा है, मैं प्रवाह के साथ चलता हूं। जब ये मेरी सीमा में होता है, तो मैं इसके पीछे जाता हूं, भले ही ये पहली गेंद हो और अपनी टीम के लिए पावरप्ले हासिल करने की कोशिश करता हूं। कुछ मैचों में, मैं पहली गेंद खेलना चाहता था क्योंकि वे विकेट लेना चाहते थे।'

शुभमन गिल के साथ खेलने को लेकर खिलाड़ी ने कहा कि 'ये एक ताज़ा विकेट था, मैं इसे देखना चाहता था, इसलिए मैंने और शुभमन ने इसे देखने और फिर जाने का फैसला किया। मैं हमेशा मैदान के साथ जाना चाहता था, मैं हमेशा मैदान देखता हूं और फिर अपने शॉट्स के लिए जाता हूं। मैं मैदान के हिसाब से खेलना चाहता हूं।'

आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने अभ्यास सत्र में काफी काम किया है, यही वो समय होता है जब बल्लेबाज को काफी गेंदें खेलने को मिलती हैं। जब आप नेट पर बहुत अधिक शॉट खेलते हैं तो आप आउट हो सकते हैं, लेकिन मैं अभ्यास करता हूं और कोशिश करता हूं कि नेट पर आउटहोऊं।'

Abhishek Sharma ने की शानदार बल्लेबाज

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हाफ सेंचुरी लगा दी है। उन्होंने 37 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 75 रनों की पारी खेली है। इस मैच में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए हैं।

अभिषेक (Abhishek Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ भी हाफ सेंचुरी लगाई थी। अभिषेक शर्मा के साथ ही शुभमन गिल ने 29 और हार्दिक पांड्या ने अहम 38 रनों की पारी खेली थी। कप्तान सूर्या 5 रनों पर ही वापस लौट गए। लेकिन टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत हासिल की।

श्रीलका के खिलाफ होगा भारतीय टीम का अगला मैच

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में अब अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर को खेलना है। भारतीय टीम का एशिया कप में सफर काफी शानदार रहा है। लीग स्टेज के सभी मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सुपर-4 के मैचों में पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को शिकस्त दी है।

ये भी पढ़ें - एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी हुआ बाहर

Tagged:

team india abhishek sharma bcci asia cup Asia Cup 2025 Ind vsd Ban
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ है, जोकि सुपर-4 का आखिरी मैच है।