अब सुरेश रैना ने दिया इस अभिनेत्री को चैलेंज, सोशल मीडिया पर छाया है फिटनेस चैलेंज

Published - 23 Jun 2018, 11:42 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना भी अब खेल मंत्री के फिट मुहीम के साथ आ गए हैं और उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने न्यूली वेड बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को टैग करते हुए अब फिटनेस चैलेंज दिया है. गौरतलब है की खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फिटनेस मुहीम को शुरू किया जो अब देखते ही देखते छा गया है और खेल जगत से लेकर राजनीति के बड़े लोग इसमें जुड़ रहे हैं.

तो अब टी इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अपने फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प यह है कि, अब उन्होंने सोनम कपूर को चैलेंज दिया है.

हम फिट तो इंडिया फिट नाम से सोशल मीडिया पर एक मुहीम चल रही है जो अब काफी वायरल हो चुकी है. पीएम मोदी ने भी विराट कोहली का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए इस मुहीम का हिस्सा बने. तो वहीं खेल जगत के कई बड़े स्टार्स इसमें शामिल हो चुके हैं और अब बॉलीवुड से भी बड़े दिग्गज इस मुहीम में जुड़ कर सभी को फिट रहने के लिए कह रहे हैं. ऐसे में अब सुरेश रैना ने भी सोनम कपूर को चैलेंज करते हुए अपना फिटनेस गोल वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि, विराट कोहली ने पहले फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए वाइफ अनुष्का और पीएम मोदी को चैलेंज दिया था. जो अनुष्का ने एक्सेप्ट किया और अपना वीडियो शेयर किया. साथ ही पीएम ने भी विराट का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए ख़ास बात साझा की थी. तो अब ऐसा लग रहा है कि, सोशल मीडिया और उस मुहीम को लेकर काफी सक्रियता बरती जा रही है और अब सभी फिट हो जायेंगे.

गौरतलब है कि, सुरेश रैना इन दिनों आईपीएल में चेन्नई की तरफ से अपनी टीम के लिए बेस्ट देने में लगे हुए हैं. तो वहीं सोनम कपूर की हाल ही में शादी हुई है और वह अपनी फिल्म को प्रमोट करने में लगी हैं.

Tagged:

suresh raina cricket social media