विराट कोहली के बाद उनकी गद्दी पर रुमाल डालने को तैयार है ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने दे रखी है खुली छूट
By Alsaba Zaya
Published - 23 Aug 2024, 08:13 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) कई सालों से भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने टी-20 प्रारूप से संन्यास लिया है. उनकी गैरमौजूदगी में कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है. हालांकि अब तक कोई भी विराट कोहली जैसा शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका है. लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी है, जो विराट की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. गौतम गंभीर भी इस खिलाड़ी को खूब मौके देते हैं.
गौतम गंभीर दे रहे हैं मौके
- विराट कोहली (Virat Kohli)की जगह शुभमन गिल लेने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. शुभमन गिल का खेल कहीं न कहीं विराट कोहली जैसा है. वो भी तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
- विराट भी तीनों ही फॉर्मेट में लगातार रन बनाते हैं. हालांकि विराट के वनडे और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल भारतीय टीम में जगह लेने के लिए तैयार हैं.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज़ में गिल को भारतीय टीम का उप्कप्तान भी बनाया गया था. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे औऱ टी-20 सीरीज़ में भी औसतन बल्लेबाज़ी की थी.
- उन्होंने खेले गए पहले टी20 मैच में 34 और अपने दूसरे मैच में 39 रन बनाए थे. जबकि वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 16 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 35 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा आखिरी मैच में उन्होंने 6 रन बनाए थे. गिल लगातार भारतीय टीम के लिए अपने बल्ले से रंग जमा रहे हैं. अपने छोटे से करियर में उन्हें द प्रिंस का निकनेम भी मिल चुका है. गंभीर भी उन्हें भविष्य के तौर पर खूब मौके देंगे.
शानदार रहा है अब तक का करियर
- भारत के लिए अब तक 25 टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 35.52 की औसत के साथ 1492 रनों को अपने नाम किया.
- इसके अलावा 47 वनडे मैच में गिल के बल्ले से 58.20 की औसत के साथ 2328 रन निकले हैं. वहीं 21 टी-20 मैच में उन्होंने 30.42 की औसत के साथ 578 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: आखिर मुझसे क्या गलती हुई, 3 मैच और 63 का औसत, 23 साल के इस खिलाड़ी ने किया साबित, फिर भी गौतम गंभीर कर रहे नाइंसाफी