जिसकी किसी को नहीं उम्मीद, वो खिलाड़ी लेगा Virat Kohli की टेस्ट क्रिकेट में जगह! हाथ बांधे रह जाएंगे शुभमन-सुदर्शन
Published - 14 May 2025, 03:33 PM | Updated - 14 May 2025, 04:07 PM

Table of Contents
Virat Kohli: विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि कोहली (Virat Kohli) जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे, लेकिन एक माह पहले ही उन्होंने टेस्ट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया।
अब सवाल यह उठ रहे हैं कि विराट के द्वारा खाली की गई टेस्ट में जगह का हकदार कौन होगा। दिग्गज कयास लगा रहे थे कि कोहली (Virat Kohli) के बाद नंबर चार पर साई सुदर्शन या शुभमन गिल खेलते दिखाई दे सकते हैं लेकिन अब खुलासा हो गया है कि ना ही गिल और ना ही सुदर्शन बल्कि इस खिलाड़ी को कोहली की गद्दी दी जाएगी।
इस खिलाड़ी को मिलेगी Virat Kohli की जगह

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार 12 मई को सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट संन्यास का ऐसा बम फोड़ा, जिसकी कल्पना किसी भी क्रिकेट प्रेमी ने नहीं की थी। मगर अब कोहली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं, जिसके बाद सवाल यह उठ रहे थे कि उनके जाने के बाद वह कौन खिलाड़ी होगा जो नंबर चार पर उनकी विरासत को आगे बढ़ागा।
कुछ दिग्गज गिल के पक्ष में थे तो कुछ साई सुदर्शन को नंबर चार पर बल्लेबाजी करवाने की सलाह दे रहे थे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली के बाद नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल, अय्यर काफी लंबे समय से भारत की एकदिवसीय टीम में नंबर चार की भूमिका निभा रहे हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी धमाकेदार रहा है। ऐसे में अय्यर को न सिर्फ टेस्ट में वापसी का मौका मिल सकता है बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) की विरासत को आगे बढ़ाने की बड़ी जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर सौंपी जा सकती है।
रणजी ट्रॉफी में ठोका था दोहरा शतक
श्रेयस अय्यर को फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना लगातार जारी रखा। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सत्र में 5 टेस्ट की सात पारियों में 68.57 की जबरदस्त औसत के साथ 480 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल था। इस दौरान अय्यर ने एक दोहरा शतक भी ठोका था। वहीं, जब अय्यर को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था उस समय वह शॉर्ट गेंदों के सामने संघर्ष करते दिखाई देते थे, लेकिन बाहर होने के बाद न सिर्फ उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर जमकर मेहनत की बल्कि इस ही अपनी ताकत बना लिया। अब वह शॉर्ट्स गेंदों पर आउट होने की बजाय उन्हें सीधा दर्शक दीर्घा का रास्ता दिखाते हैं।
खराब फॉर्म के चलते हुए थे बाहर
साल 2023 और 2024 श्रेयस अय्यर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। वनडे में खुद को स्थापित कर चुके अय्यर, टेस्ट में लगातार रन बनाने के लिए जुझ रहे थे। अय्यर ने भारत के लिए साल 2023 में कुल 4 टेस्ट खेले थे, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 13.16 की मामूली औसत से सिर्फ 79 रन बनाए थे तो साल 2024 में अय्यर को 3 टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिसकी 6 पारियों में वह 21.60 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था। यही कारण था कि अय्यर को न सिर्फ टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था बल्कि उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से भी बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि, वर्तमान फॉर्म देखते हुए अय्यर को विराट (Virat Kohli) के स्थान पर मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ''50 साल तक खेलना...'' रोहित-विराट के संन्यास पर भड़के योगराज सिंह, जमकर सुनाई खरी-खोटी
Tagged:
Virat Kohli shreyas iyer Virat Kohli Retirement