After Virat Kohli lost his captaincy his favorite player Yuzvendra Chahal stopped getting a chance in Team India

Virat Kohli: विराट कोहली की कप्तानी में भारत को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले. लेकिन कप्तानी से हटाए जाने के बाद कुछ अभी भी टीम में हैं. कुछ चयनकर्ताओं और कोच के विकल्प में ही नहीं हैं. इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी पहचान बनाई.

लेकिन विराट कोहली की कप्तानी जाने के बाद इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे धीरे-धीरे बंद हो गए. अब हालात ऐसे हैं कि यह खिलाड़ी विदेशी टीम से खेलने के लिए मजबूर हो चुका है.

Virat Kohli की जाने का इस खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान

  • आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल को विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में काफी मौके मिले. साथ ही उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.
  • लेकिन 2021 में कोहली द्वारा कप्तानी से हटाए जाने के बाद चहल के दरवाजे धीरे-धीरे टीम इंडिया में बंद हो गए. अब सबसे बुरी बात ये है कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था.
  • उसके बाद से उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है. हालांकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका जरूर मिला था. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.

युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया से नजरअंदाज हो रहे

  • युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला था. यानी उन्हें बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
  • ये पहली बार नहीं है, जब उन्हें सिर्फ बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्हें लंबे समय से ऐसे ही इस्तेमाल किया जा रहा है.
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. एशिया कप 2023 में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ था.
  • हालांकि आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli ) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस स्पिनर को भविष्य में टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना कम ही है.

चहल की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

  • इसकी वजह ये है कि टीम इंडिया स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को देख रही है. फिलहाल कुलदीप यादव स्पिनर हैं.
  • रवि बिश्नोई भविष्य के वो स्पिनर हैं, जिन पर भारतीय टीम निवेश कर रही है. इस वजह से उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार