फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी ने पत्नी प्रेग्नेंट होने के चलते बीच में छोड़ी सीरीज, मुश्किल में फंसी टीम

Published - 09 Feb 2024, 08:18 AM

फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी ने पत्नी प्रेग्नेंट होने के चलते बीच में छोड़ी सीर...

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच से विराट कोहली ने अपना नाम नीजी कारणों से बाहर ले लिया था. उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इस बात की पुष्टि की थी की विराट और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि बाद में वे अपने बयान से पलट गए थे. आखिरी तीन मुकाबला के लिए भी विराट का टीम में खेलने पर संशय बना हुआ है. विराट को बाद अब एक और खिलाड़ी पिता बनने के लिए तैयार है.

Virat Kohli कोहली बनने वाले हैं पिता

दरअसल ऐसा दावा किया जा रहा है कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इसलिए वे बार-बार भारतीय टीम से छुट्टी ले रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफी भी खेली जा रही सीरीज़ से पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-2-0 सीरीज़ के शुरुआती 1 मैच के लिए उन्होंने आराम मांगा था. हालांकि विराट कोहली की ओर से इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है कि वे दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबकि ऐसी पूरी संभावनाए हैं कि उनके घर में नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है.

ये खिलाड़ी बनने जा रहा है पिता

दरअसल न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Willaimson)तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया है कि उनकी पत्नी सराह रहीम तीसरी बार मां बनने वाली हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ से वे बाहर हो सकते हैं. सीरीज़ का दूसरा मैच17 फरवरी से खेला जाना है. इस सीरीज़ के नज़रिए से विलियमसन कीवी टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं. अगर वे आखरी टेस्ट से बाहर होते हैं तो टीम का बल्लेबाज़ी विभाग कमज़ोर हो सकता है.

पहले मैच में धमाकेदार पारी

अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच की पहली पारी में केन विलियमसन ने 289 गेंद में 118 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 16 चौके शामिल थे, वहीं दूसरी पारी में भी उनका बल्ला खूब चला. उन्होंने दूसरी पारी में 132 गेंद का सामना करते हुए 109 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था.

ये भी पढ़ें: भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी को पत्नी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा, BCCI ने इंटरनेशनल से लगाया बैन

Tagged:

Virat Kohli team india Ind vs Eng NZ vs SA Kane Willaimson