Gautam Gambhir: चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) की भिड़ंत हुई. जिसमें सीएसके ने बाजी मार ली और केकेआर को 7 विकेट से इस मैच में जीत का चौका लगाने से चूक गई. लेकिन, केकेआर को मिली जीत के बाद मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को गले लगाकर दिल जीत लिया.
गंभीर IPL 2024 में एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं, मानों वह हर खिलाड़ी के साथ अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर नए रिश्तों की शुरूआत करना चाहते हैं. उन्होंने पहले विराट कोहली अपनी दुश्मनी खत्म कर फैंस मन मोह लिया और अब जिस तरह से धोनी का आदर सम्मान किया उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर हैं. इसका अंदाजा वीडियो देखकर आप लगा सकते हैं.
धोनी से Gautam Gambhir ने भुलाए गिले-शिकवे
- चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के मैच खत्म होने के बाद मैदान पर एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला. चेन्नई ने भले ही इस मैच को जीत लिया हो. लेकिन, दिल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम की हार के बाद भी दर्शकों का दिल जीत लिया.
- धोनी मैच जीतने के बाद वापस जा रहे थे इस दौरान गंभीर धोनी के पास गए. उन्होंने मुस्कुराते हुए उनसे हाथ मिलाया.
- दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को गले भी लगाया. इस बीच कुछ पल के लिए दोनों की बातचीत भी होती है. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो जाता है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि इससे पहले दिग्गज ने आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगाकर सारी रंजिश को खत्म कर दिया था. दोनों के बीच का ये याराना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था.
2011 के वर्ल्ड कप की याद हो गई ताजा
- भारत ने साल 2011 में श्रीलंका को हराकर आईसीसी वनडे विश्व कप अपने नाम किया था. इस मैच के जीत के हीरो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रहे. जिन्होंने सहवाग के जीरो और सचिन के 18 रन पर आउट हो जाने के बाद 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.
- वहीं धोनी ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली. इस दौरान धोनी और गंभीर ने ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को गले लगाया था. लेकिन, आईपीएल में दोनों एक दूसरे के विरूद्ध थे. हालांकि जिस तरह से दोनों ने एक बार फिर एक-दूजे को गले लगाया तो साल 2011 की याद ताजा हो गई.
चेन्नई ने कोलकाता को करारी शिकस्त
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केकेआर के मेंटॉर है. लेकिन, सीएसके खिलाफ कोलकाता ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. कोलकाता खराब बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों पर ही ढेर गए, कोई भी बल्लेबाज 40 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 17.4 ओवर में इस स्कोर हासिल कर लिया और केकेआर को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.
VIDEO वायरल
DHONI HUGGING GAMBHIR ⭐
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2024
- THE HEROES OF 2011 WC FINAL...!!!pic.twitter.com/Tx72C6LScO
यह भी पढ़े: VIDEO: एमएस धोनी से हुई आंद्रे रसेल को चिढ़, फैंस का माही के लिए प्यार देख LIVE मैच में कर डाली ऐसी हरकत