Virat Kohli के बाद सिर्फ इस भारतीय बल्लेबाज में है तीनों फॉर्मेट खेलने का दम, ठोक सकता है 100 शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन, वो लंबे समय तक भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेले हैं. वहीं अब ये होनहार खिलाड़ी भी भारत के लिए तीनों प्रारूमों में अपनी सेवाएं दें सकता हैं.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal

Virat Kohli के बाद सिर्फ इस भारतीय बल्लेबाज में है तीनों फॉर्मेट खेलने का दम, ठोक सकता है 100 शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लोबाजों में एक हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा 27 हजार रन पूरे किए हैं. लेकिन, साल किंग कोहली टीम इंडिया को टी20 विश्व कप का खिताब जीताकर इस प्रारूप को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अब विराट वनडे और टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए लंबे समय डोमिनेट किया है. वहीं भारतीय टीम को  एक होनहार खिलाड़ी मिल गया है जो कोहली की तरह लगातार तीनों प्रारूपों में अपने सेवाए भारतीय टीम को दें सकता है. आइए जानते हैं उबरते बल्लेबाज के बारे में... 

Virat Kohli की राह पर ये युवा खिलाड़ी 

मॉर्डन क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ा कोई बल्लेबाज नजर नहीं आता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में अपना लोहा मनवाया है. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और फिटनेस है. उन्होंने कभी इन दोनों चीजों से कभी समझौता नहीं किया. यह वजह कि विराट लंबे समय तक भारत के तीनों प्रारूपों में नजर आए. वहीं अब विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह यशस्वी जायसवाल भी उनकी तरह लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल सकते हैं. 

 जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी के किया प्रभावित 

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाजों में एक है. उन्होंने कड़ी मेनहत से टीम इंडिया में जगह बनाई है. यशस्वी जायसवाल ने फर्स्ट क्लास में काफी रन बनाए हैं. इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में जायसवाल सफल बल्लेबाज बनकर उबर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जिनकी 4 पारियों में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि जिम्ब्बावे के खिलाफ नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी.

तीनों फॉर्मेट में खेलने की है महारथ हासिल 

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में टी20 फॉर्मे में भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिला है जो रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करने में माहिर है, जायसवाल महज अभी 22 साल के हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर बहुत कम समय में ही तीमों प्रारूपों में जगह पक्की कर लिया.

टेस्ट में लंबी- लंबी पारियां खेलना दमखम रखते हैं. वनडे में कंडीशन के हिसाब से बल्लेबाजी करने में माहिर है. जबकि टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में उनका कोई साहनी नहीं है. यशस्वी एक सम्पूण पैकेज है जो भविष्य में बना बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े: Gautam Gambhir ने अपने चहेते के लिए इस प्लेयर को बनाया बलि का बकरा, चंद घंटो पहले सीरीज से किया बाहर

Virat Kohli Yashasvi Jaiwal