New Update
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर वह कर दिखाया जिसकी उनसे एक लंबे अरसे से उम्मीद की जा रही थी. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट और रोहित ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में आखिरी मैच था. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद यह खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकता है.
Virat Kohli और रोहित ने खेला अपना आखिरी टी20 मैच
- टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंत में 7 रनों से जीत लिया.
- इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने ICC की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
- इसी के साथ भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
- मानों क्रिकेट के एक युग का अंत सा हो गया. इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई करना पाना भारत के लिए बड़ा मुश्किल होगा.
- लेकिन, क्रिकेट की दुनिया का उसूल है एक दिन हर खिलाड़ी को अपने करियर में संन्यास का फैसला लेना पड़ता है.
- लेकिन, फैंस विराट- और रोहित की हैप्ली रिटायरमेंट से इसलिए निशास नहीं दिख रहे हैं कि उन्होंने भारत को चैंपियन बनाकर अपने करियर का अंत किया है.
यह खिलाड़ी भी ले सकता हैं संन्यास
- टी20 विश्व कप 2024 में 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया था जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी स्क्वाड में शामिल गया.
- लेकिन, चहल को पूरे टूर्नामेंट में कोई मौका नहीं मिला. क्योंकि टीम में पहले से ही स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और जडेजा मौजूद थे.
- चहल पूरे दौरे पर एक मूक दर्शक बनकर रह गए. उन्हें सिर्फ टीम में केवल ड्रिंक ब्रैक के दौरान पानी पिलाने के लिए रखा था.
- इस खिलाड़ी के साथ पहली बार इस तरह का व्यवहार नहीं किया गया है साल 2022 में भी उन्हें टी20 विश्व कप में शामिल किया गया.
- मगर, वह पूरे टूर्नामेंट पर एक भी मैच नहीं खेल सके. ऐसे में माना जा रहा है कि चहल की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है.
- वह आने वाले कुछ समय में अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.