सिर्फ रोहित-विराट ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप की जीत के साथ ही इन 3 खिलाड़ियों ने भी कहा अलविदा, अब नहीं पहनेगें ब्लू जर्सी
By Alsaba Zaya
Published - 30 Jun 2024, 06:33 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: जहां एक तरफ भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 पर अपना कब्ज़ा जमाया और तिरंगा को बारबाडोस में गाड़ कर पूरे देश को खुशी मनाने के लिए मजबूर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय फैंस के लिए एक निराशा भरी खबर सामने आई, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.
अब ये खिलाड़ी भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट नहीं खेलेंगे. हालांकि केवल रोहित और कोहली नहीं बल्कि भारत के 3 और खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ये खिलाड़ी अपनी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखकर ऐसा फैसला कर सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
- भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. टी-20 विश्व कप 2024 के लिए चुने गए जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन नहीं किया.
- उन्होंने खेले गए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों के साथ ही खराब प्रदर्शन किया. जडेजा अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- जडेजा ने टी-20 विश्व कप में खासा कमाल नहीं किया. उन्होंने विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेले गए 8 मैच में केवल 35 रनों को अपने नाम किया, जबकि टूर्नामेंट में वे केवल 1 ही विकेट चटका पाए. ऐसे में 35 वर्षीय जडेजा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
युज़वेंद्र चहल
- लिस्ट में अगला नाम फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल का आता है. उन्हें भी टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए भारतीय स्क्वाड में मौका मिला था.
- लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. चहल ने एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. लगातार उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने के बाद भी मौका नहीं मिल रहा है.
- भारतीय मैनेजमेंट भी उनकी जगह पर किसी युवा खिलाड़ी को अधिक मौका देना चाहेगा. ऐसे में वो भी रोहित विराट के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- उन्होंने भारत के लिए अब तक 72 वनडे मैच में 121 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 96 विकेट हासिल किया है.
मोहम्मद सिराज
- भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का लिस्ट में आखिरी नंबर आता है. उन्हें तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से लगातार मौके दिए जा रहे हैं.
- लेकिन टी-20 में सिराज का प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में भी निराश प्रदर्शन किया. ऐसे में सिराज भी अब टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं.
- सिराज को टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 3 मुकाबले खेलने का मौका मिला. लेकिन वे केवल 1 ही विकेट झटक सके.
- वहीं भारत के लिए अब तक खेले गए 13 टी-20 मैच में सिराज ने केवल 13 विकेट झटके हैं. टी-20 में उनका खासा कमाल नहीं रहा है. ऐसे में वो जल्द ही इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
Tagged:
Virat Kohli team india Rohit Sharma Yuzvendra Chahal Mohammed Siraj ravindra jadeja T20 World Cup 2024