रोहित- विराट के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर ने फैंस का किया हार्ट ब्रेक, भरी जवानी में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
Published - 26 Jul 2025, 06:06 PM | Updated - 26 Jul 2025, 06:17 PM

Table of Contents
Virat Kohli : टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है. इस सीरीज से पहले इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketer) विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का अचानक टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह देना फैंस को रास नहीं आया था.
वहीं अब इस बीच एक और दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है. एक इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketer) ने महज 32 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Virat Kohli के बाद 32 साल की उम्र में इस भारतीय ने लिया संन्यास
इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketer) का संन्यास लेने का सिलसिला जारी है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के रूप में भारत को बड़े झटके लगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने मई टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
वहीं अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम से निराश करने वाली खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने महज 32 साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है. अब फैंस उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.
From a small-town girl with big dreams to wearing the India jersey with pride.
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) July 25, 2025
Grateful for everything cricket gave me the lessons, the people, the memories.
It’s time to say goodbye to playing, but not to the game.
Always for India. Always for the team. 🇮🇳 pic.twitter.com/okRdjYuW2R
वेदा कृष्णमूर्ति ने संन्यास पर लिखा भावुक नोट
इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketer) वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) युवा महिला क्रिकेटर्स की प्रेरणा रही है. उन्होंने छोटे से गांव से निकलकर अपने सपनों को पूरा. उन्होंने अपने जीवन की सभी अड़चनों और मुश्किलों को पार करते हुए टीम इंडिया का सफर तय किया जो अपने आप में एक काबिले ए तारीफ हैं.
जब वेदा कृष्णमूर्ति ने भारत की जर्सी में क्रिकेट खेला तो अपनी बैटिंग से क्रिकेट प्रेमियों को दिवाना बना लिया, लेकिन उनके संन्यास की खबर से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. मगर उन्होंने फैंस के इस प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया है. वेदा कृष्णमूर्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा,
'बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की। कदुर की शांत गलियों से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक...इस खेल ने मुझे खुशी, दर्द, मकसद और परिवार सब कुछ दिया। आज मैं खेल को अलविदा कहती हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं. मेरे परिवार, टीम के साथियों, कोचों, दोस्तों और पर्दे के पीछे के हर समर्थक का शुक्रिया.
कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) को साल 2011 में टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए देखा गया था. उन्होंने 23 जून, 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच खेला था. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में अपना आखिरी मैच खेला. इस दौरान वेदा कृष्णमूर्ति ने 76 मैच खेले. इस दौरान 18.61 की औसत से 875 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्द्धशतक भी देखने को मिले.
वहीं प्रारूप की बात करे तो इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में डेब्यू किया. वहीं साल 2018 में इस टीम के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. इस दौरान 8 साल के करियर में उन्होंने 48 मैच खले और 25.90 की औसत से 829 रन बनाए. जिसमें 8 अर्द्धशतक भी शामिल रहे. बता दें कि पिछले साल 7 साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. लेकिन, पिछले साल वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलती हुई नजर आईं थी.
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 में फिर भिड़ेंगे चिर प्रतिद्वंदी, इस तारीख को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुक़ाबला
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर