BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से अलग-अलग टीम बनाने की योजना पर काम कर रहा है. इसकी शुरुआत टी 20 फॉर्मेट से हो चुकी है. भारतीय टीम 2022 में आयोजित एशिया कप और विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए बाहर हो गई थी. विश्व कप 2022 के बाद से टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं और उनकी कप्तानी वाली टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल जैसे सीनियर खिलाडि़यों को जगह नहीं मिली है. अब बीसीसीआई (BCCI) एक और स्टार खिलाड़ी को इस फॉर्मेट से हमेशा के लिए बाहर करने की सोच रहा है.
दिग्गज ऑलराउंडर टी 20 से बाहर हो सकता है
बीसीसीआई (BCCI) रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल के बाद स्टार ऑलराउंडर और तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा को टी 20 टीम से बाहर रखने का फैसला कर सकती है. भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ऐसा कदम रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की उम्र (34 वर्ष) को देखते हुए युवाओं को मौका देने के इरादे से कर सकती है. रविंद्र जडेजा के विकल्प के रुप में बीसीसीआई (BCCI) अक्षर पटेल को मौका दे रही है.
एशिया कप में खेला था आखिरी टी 20
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना आखिरी टी 20 31 अगस्त 2022 को एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ दुबई में खेला था. उसके बाद घुटने की चोट की वजह से उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा. इस दौरान उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका भी गंवाना पड़ा. घुटने की सर्जरी के के कारण लगभग 6 महीने तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लौटे थे और बैक टू बैक प्लेयर ऑफ द मैच रहने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे. सीएसके को उन्होंने IPL का चैंपियन बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी. इस प्रकार रविंद्र जडेजा फॉर्म में तो हैं लेकिन टी 20 फॉर्मेट में अब शायद न दिखें.
रविंद्र जडेजा का टी 20 करियर
गेंद और बल्ले से किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ मैच भारत के पक्ष में मोड़ने का दम रखने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने करियर में अबतक 64 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 24.05 की औसत से 457 रन बनाने के साथ ही 51 विकेट झटके हैं. मौजूदा दौर में फॉर्मेट कोई भी हो रविंद्र जडेजा एक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं ऐसा वे अपने प्रदर्शन से साबित करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी ने भारत से की गद्दारी, टीम इंडिया का अचानक साथ छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने पहुंचा क्रिकेट, जिताया विश्व कप