विराट कोहली के शतक के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा, टूट सकता है वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना

Published - 11 Jan 2023, 11:36 AM

Virat Kohli

भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 113 रनों की शानदार पारी खेली. यह विराट का 73वां इंटरनेशनल और 45वां वनडे शतक था. भारत में इस साल अक्टूबर में वनडे विश्व कप 2023 खेला जाना है.

विराट ने साल 2023 की शुरूआत में शतक लगाकर बता दिया है कि वह इस साल टीम इंडिया जमकर रन बनाने वाले हैं, वहीं उनकी इस शकतीय पारी के बाद 3 प्लेयर्स के विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) खेलने पर खतरा मंडराने लगा है. चलिए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में...

1. ईशान किशन

Ishan kishan
Ishan kishan

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने इस मैच में 131 गेंदों में 24 चौके और दस छक्कों की मदद से 210 रन बनाए.

उसके बावजूद भी ईशान वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा बनते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि रोहित शर्मा कप्तान है उनका ओपनिंग करना तो जबकि वनडे में शुभमन गिल को अधिक महत्व दिया जा रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है.

2. ऋतुराज गायकवाड़

वनडे विश्व कप में 8 महीनों से भी कम का समय बचा है. बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार कर लिया है. जिन्हें विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस विश्व कप में खेल पाना संभव नजर नहीं आ रहा है.

गायकवाड़ को ओपनिंग के साथ-साथ नंबर-3 पर भी कई बार खेलते हुए देखा गया है. लेकिन यह स्थान विराट कोहली (Virat Kohli) का परमानेंट स्थान है. जिसके चलते ऋतुराज को मजबूरन बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता हैं.

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अय्यर ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ जमकर रन बनाए थे. लेकिन इस दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) आराम दिया गया था.

वहीं श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली की वापसी हो चुकी है. उन्होंने 4 साल बाद वनडे में अपना 73वां शतक जमाया. कोहली की इस पारी के बाद अय्यर का वनडे विश्व कप खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा हैं. हालांकि उन्हें बैकअप के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़े: उमरान मलिक ने तोड़ डाले रफ्तार के सारे रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ फेंकी भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Virat Kohli ISHAN KISHAN shreyas iyer ICC ODI World Cup 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर