वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक की बिहार तक गई गूंज, CM नीतीश कुमार ने किया सम्मानित, इतने लाख की देंगे इनामी राशि

Published - 29 Apr 2025, 10:27 AM

Vaibhav Suryavanshi with nitish kumar ipl 2025

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार शतक लगाया है। बल्लेबाज की इस पारी ने दिग्गजों को भी अपना मुरीद बना लिया है। वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। जिसके बाद अब मैच में मिलने वाली राशि के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके लिए लाखों के ईनाम का ऐलान किया है। 'बिहार के लाल' द्वारा किए इस कारनामे के बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने की Vaibhav Suryavanshi से बात

Vaibhav Suryavanshi with nitish kumar ipl 2025 (1)

आईपीएल 2025 में शतक लगाने के बाद जो कीर्तिमान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने स्थापित किया है, उस कामयाबी के लिए सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई और ईनाम का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शतकीय पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी से बात की है। उनकी आईपीएल की शानदार इनिंग के लिए उन्हें बधाई दी है। साथ ही बिहार के लाल के लिए सीएम नीतीश कुमार ने 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि

'हमें बिहारी लड़के वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है। वो आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे तेज गति से शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसे जारी रखें'।

1.1 करोड़ के साथ बने RR का हिस्सा, मैच से भी कमाए 4 लाख

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। वहीं, लीग के तीसरे ही मैच में सेंचुरी लगाने के बाद उन्हें मैच से 4 लाख की राशि मिली। दरअसल, मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी को कई अवॉर्ड से नवाजा गया। जिससे उन्हें 4 लाख की कीमत मिली है। इसमें एक लाख रुपये प्लेयर ऑफ द मैच, एक लाख रुपये सबसे ज्यादा छक्के के, एक लाख रुपये स्ट्राइकर ऑफ द मैच जैसे ईनाम शामिल हैं।

Vaibhav Suryavanshi ने 35 गेंदो में जड़ा शतक

वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक बनाया है। इस दौरान उन्होंने 265 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। खिलाड़ी ने मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। वैभव (Vaibhav Suryavanshi) अब आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी हैं।

ये भी पढ़ें- IPL के दोगुने मजे के लिए हो जाइए तैयार! BCCI ने कर ली इसकी पूरी तैयारी, अब खेलें जाएंगे टोटल इतने मुकाबले