भारत की महिला क्रिकेटर को दिया गया मैच फिक्सिंग का लालच, FIR हुई दर्ज
Published - 17 Sep 2019, 04:29 AM

आज से नहीं बल्कि काफी पहले से ही फिक्सर्स की नजर साफ सुथरे छवि वाले खेल क्रिकेट पर रहती है। पिछले कुछ सालों में फिक्सिंग के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कल तमिलनायडु प्रीमियर लीग का फिक्सिंग के चक्करों के बाद अब फिक्सर्स और बुकीज की नजरें महिला क्रिकेट पर भी जम रही हैं। खबर आ रही है कि वे अब महिला क्रिकेटर्स से भी संपर्क करने की कोशिश करने लगे हैं।
महिला क्रिकेट पर अब फिक्सर्स की नजर
टीएनपीएल पर फिक्सिंग के आरोप के बाद अब महिला क्रिकेट की तरफ उनके रुख पर बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा है, कि महिला टीम इंडिया की प्लेयर से एक फिक्सर ने संपर्क करने की कोशिश की थी।
इस खिलाड़ी से फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे घरेलू सीरीज दौरान संपंर्क करने का प्रयास किया गया था। हालांकि आईसीसी ने उस व्यक्ति को चेतावनी दी कि वह आइंदा क्रिकेटर्स से संपर्क करने की कोशिश न करें।
“महिला टीम इंडिया की एक प्लेयर से एक फिक्सर ने संपर्क करने की कोशिश की थी। जिसके खिलाफ आज बैंगलुरु में दो लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर एक फिक्सिंग के अप्रोच से संबंधित है जो टीम की एक महिला क्रिकेटर के लिए तैयार किया गया था। साथ ही टेलीफोन पर एक आरोपी के साथ हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया है।''
टीमएनपीएल का फिक्सिंग मामला अभी नहीं हुआ ठंडा
अब बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा है कि, ” कुछ खिलाड़ियों ने रिपोर्ट की थी कि उन्हें अनजान लोगों से वॉट्सऐप मैसेज मिल रहे हैं। हमने खिलाड़ियों के बयान ले लिए हैं और हम संदेश भेजने वालों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं”।
जिस तरह से पिछले कुछ समय से जांच में तेजी दिखाई जा रही है। जो बताता है की अजीत सिंह ने इस मामले को साफ करने का फैसला कर लिया है। टीएनपीएल पर अब बीसीसीआई पहले से ज्यादा नियन्त्रण के बारे में सोच सकती है।