Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप 2023 में 765 रन बनाए थे. किसी एक विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा इतने रन कभी नहीं बनाए गए. इस रिकॉर्ड प्रदर्शन की वजह से विराट को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था. फैंस को उम्मीद थी कि विराट विश्व कप वाला फॉर्म बरकरार रखेंगे और आगे के मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड का तेजी से पीछा करेंगे लेकिन विश्व कप के बाद विराट का लगातार ब्रेक ले रहे हैं जिससे उनके फैंस निराश हैं.
कितने मैचों से लिया ब्रेक?
विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली गई थी. विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज से बाहर थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज से भी उन्होंने अपने को बाहर रखा था. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 से भी विराट बाहर थे. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. निजी कारणों का हवाला देकर विराट पहले 2 टेस्ट से बाहर रहे हैं और रिपोर्टों के मुताबिक बाकी 3 टेस्ट से भी वे बाहर रह सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो विराट विश्व कप के बाद तीनों फॉर्मेट मिलाकर 17 मैच से बाहर रह सकते हैं.
टीम के लिए अहम हैं विराट कोहली?
विराट कोहली (Virat Kohli) का टीम इंडिया में न होना हमेशा के लिए परेशानी का सबब रहा है. विराट एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी मैच भारत के पक्ष में मोड़ देते हैं. उनके टीम में न होने से भारतीय बल्लेबाजी अचानक कमजोर लगने लगती है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर विराट होते तो टीम इंडिया मैच 28 रन से न हारती. इस बात को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी स्वीकारा था. इसलिए कोहली टीम के लिए बेहद अहम हैं. उनके होने या न होने से भारत की जीत और हार तय होती है.
क्या कर सकती है बीसीसीआई?
विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ भारत के बल्कि मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. उन्होंने लगभग 1 दशक से टीम इंडिया को अपनी सेवा दी है और दर्जनों मैच अपने अकेले दम पर जिताए हैं. यही वजह है कि जब भी विराट निजी कारण की वजह से छुट्टी लेते हैं तो बीसीसीआई इनकार नहीं कर पाती और छुट्टी के बाद सीधे प्लेइंग XI में एंट्री होती है. बीसीसीआई को पता है कि क्रिकेटर के लिए क्रिकेट के साथ परिवार का संतुलन भी जरुरी है.
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा के घर में मचा कलेश, पिता ने बहू पर लगाया गंभीर आरोप, बेटे से भी सरेआम तोड़ा रिश्ता
ये भी पढ़ें- घर में ही टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले ही मैच से रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर