Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वे न सिर्फ बतौर बल्लेबाज प्रभावी दिखे हैं जबकि बतौर कप्तान भी फिल्ड पर अपने निर्णयों से काफी करिश्माई रहे हैं. यही वजह है कि वे इस विश्व कप में भाग ले रही सभी 10 टीमों के कप्तानों पर भारी पड़ रहे हैं और उनकी रणनीति के सामने सभी टीमों के हौसले पस्त हो जा रहे है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच रोहित की बल्लेबाजी और कप्तानी का एक बेजोड़ नमूना है. पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर गंभीर ने दिया ऐसा बयान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. भारत और इंग्लैंड मैच के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की. स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा, 'रोहित की सबसे बड़ी योग्यता ये है कि वे सभी खिलाड़ियों को टीम में टॉप पर रखते हैं और खुद पीछे खड़े होकर टीम की मजबूती बने रहते हैं. वे टीम को खुद के उपर रखते हैं.'
Gambhir said "The most important quality of Rohit Sharma is that he puts everyone else in the team top by keeping himself behind".
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 29, 2023pic.twitter.com/CXtUx6CXdr
कप्तान नहीं लीडर है वो- गंभीर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कमेंट्री के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर एक बड़ा और महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा कि, 'रोहित शर्मा एक कप्तान नहीं बल्कि लीडर हैं. कप्तान काम होता है खिलाड़ियों से प्रदर्शन करवाना. रोहित खिलाड़ियों से प्रदर्शन तो करवाते ही हैं साथ ही खुद आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं और हर परिस्थिति में आगे रहते हैं. ये एक लीडर ही कर सकता है.'
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के टॉप स्कोरर हैं हिटमैन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को सभी 6 मैचों में जीत दिलाई है. इस दौरान बतौर बल्लेबाज भी वे आक्रामक रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच को छोड़ दें तो हर मैच में उनके बल्ले से रन निकले हैं. 6 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए वे 398 रन बना चुके हैं. इस दौरान वे 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. रोहित का यह करिश्मा जारी रहा तो कपिल देव और एमएस धोनी के बाद वे भारत को वनडे विश्व कप जीताने वाले तीसरे कप्तान बन सकते हैं.