वेस्टइंडीज के साथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल, पंत, केएल, बुमराह....

Published - 27 Sep 2025, 05:06 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:38 PM

South Africa

South Africa: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। एशिया कप खत्म होने के बाद भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों के सीरीज में जगह मिल सकती है।

कब खेली जानी है South Africa के साथ टेस्ट सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के दौरे से लौटने के बाद भारत 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा।पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार 9:30 बजे से होगी। लंबे अरसे के बाद गुवाहाटी के मैदान पर टेस्ट मैच देखने मिलेगा।बतौर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे पर खेलने उतरेगी।

शुभमन गिल होंगे South Africa सीरीज में कप्तान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गिल ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर पर जाकर कप्तानी की।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने अपने बल्ले से जमकर रन बनाए और भारत को 2-2 से टेस्ट सीरीज को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में गिल का आगे भी कप्तान बने रहना तय माना जा रहा है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में उन्हें ही कप्तानी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : शोएब अख्तर ने भारत को दी खुली धमकी, बोले- पाकिस्तान को अब इंडिया को मार देना चाहिए

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम की कप्तानी तो शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। तो वहीं ऋषभ पंत का भी इस टीम में कमबैक होगा जो फिलहाल चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा भारतीय टीम की बात की जाए तो नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिकल,साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भारत की टीम में जगह मिल सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इन सभी खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

South Africa के खिलाफ टीम इंडिया का की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), देवदत्त पडिकल, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टेस्ट मैच तिथि स्थान / स्टेडियम समय (IST)
पहला टेस्ट 14 नवंबर – 18 नवंबर 2025 एडेन गार्डन्स, कोलकाता सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट 22 नवंबर – 26 नवंबर 2025 बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी सुबह 9:30 बजे

यह भी पढ़ें : फाइनल मुकाबले से पहले इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, अब किसी कीमत पर फाइनल में नहीं देंगे मौका

Tagged:

shubman gill team india kl rahul IND VS SA rishabh pant india vs south africa cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।