'मैं कप्तान होकर कुछ गलत...' राजस्थान को हराने के बाद केएल राहुल के बदले सुर, टीम नहीं खुद को दिया जीत का श्रेय

author-image
Lokesh Sharma
New Update
'मैं कप्तान होकर कुछ गलत...' राजस्थान को हराने के बाद केएल राहुल के बदले सुर, टीम नहीं खुद को दिया जीत का श्रेय

केएल राहुल की अगुवाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों  से करारी मात दी। इस जीत में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजो की बहुत बड़ी भूमिका रही। पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी देख कर ऐसा लग रहा था कि रजवाड़ो की टीम अपने गढ़ में आसानी से मुकाबले को जीत जाएगी। लेकिन, एलएसजी की घातक गेंदबाजी आक्रामण के आगे आरआर की टीम ने घुटने टेक दिए। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद पूरी टीम बैक फुट पर आ गिरी।

वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स और केएल राहुल की जोड़ी ने 82 रनों की शुरूआत दिलाई है। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी पिच पर स्लो रन रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच राहुल जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी की खुद ही तारीफ करते हुए नजर आए।

जीत के बाद इतराए केएल राहुल

publive-image

जयपुर की पिच पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा था। इस पिच पर 160 रन एक सम्मानजन स्कोर माना जाता है। सवाई मान सिंह स्टेडियम की बाउंड्री लाईन थोड़ी बड़ी है। जिस वजह से यहां छक्के और चौको की बरसात कम ही देखने को मिलती है। इसी बीच केएल राहुल ने इतराना भी शुरू कर दिया। 39 रनों की पारी खेलने के बाद केएल राहुल बड़े बोलते हुए नजर आए। उन्होंने पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा कि,

"मैं अपने साथियों के एक थ्रो से चोटिल हो गया, तब मुझे लगा कि मैं कप्तान के रूप में कुछ गलत कर रहा हूं। 10 ओवर में, मुझे और काइल को जो संदेश भेजा गया था वह था 160 इस ट्रैक पर एक अच्छा टोटल होगा, उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया।

हम 10 रन कम बना पाए लेकिन गेंद से भरपाई कर ली। और कोई ओस नहीं थी इसलिए इसे दोनों टीमों के लिए समान मैच रहा। हम कल यहां आए और देखा कि 180 एक पार स्कोर होगा, लेकिन बोल्ट के पहले ओवर के बाद ही मैंने और काइल ने बातचीत की और महसूस किया कि यह 180 वाला विकेट नहीं है।"

2 विकेट लगातार गिरने से हारी राजस्थान- केएल राहुल

RR vs LSG

राजस्थान की टीम ने शुरू के 10 ओवर में मैच में पकड़ बना रखी थी। लेकिन, इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजो ने कमाल की गेंदबाजी कर राजस्थान को 3 झटके जल्दी दे दिए। सबसे पहले जायसवाल 44, फिर संजू 2 रन आउट और अंत में बटलर 40 रन बनाकर बैक टू बैक आउट होकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होते ही पूरी टीम बैकफूट पर उतर गई। इसी को लेक केएल राहुल ने कहा कि,

"गेंद थोड़ी नीची रह रही थी इसलिए हमने पावरप्ले में खुद को समय दिया। हो सकता है कि अगर हम थोड़ा और बेहतर खेलते तो हमें 170 रन भी मिल जाते। मुझे लगता है कि प्रभाव खिलाड़ी से रन आउट, और बैक टू बैक दो विकेट गिरने से विपक्षी टीम को मौका मिलता है। हम जानते हैं कि राजस्थान के साथ उनकी ताकत उनके शीर्ष चार हैं, इसलिए हमें उन्हें आउट करने के लिए अपनी योजना बनाने की जरूरत थी।"

गौरतलब है कि इस मैच केएल राहुल की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम कोरोमांचक मुकाबले में 10 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।

संजू सैमसन केएल राहुल RR vs LSG IPL 2023