पहले ODI से जिसे किया बाहर, उसी की टीम इंडिया को खली कमी, अब किसी भी हाल में रोहित-गंभीर नहीं करेंगे ये गलती
By Alsaba Zaya
Published - 03 Aug 2024, 06:30 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही भारतीय टीम को पहले मुकाबले में निराश होना पड़ा. पहले मैच का नतीजा ड्रा रहा. भारतीय टीम की ओर से इस मैच में खराब बल्लेबाज़ी देखनो को मिली. रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज पर वक्त नहीं बिता सका.
साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों द्वारा रन बनाने में संघर्ष भी देखा गया. हालांकि पहले मुकाबले में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया था. अगर ये खिलाड़ी भारतीय प्लेइंग का हिस्सा होता तो भारत ये मुकाबला आसानी के साथ जीत सकता था.
Rohit Sharma और गंभीर देंगे अब इस खिलाड़ी को बाहर करने की नहीं करेंगे गलती!
- पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. उनकी जगह पर केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में मौका दिया गया था.
- हालांकि राहुल अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में पहले मैच में पंत की कमी भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान साफ तौर पर नज़र आई.
- पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ से मैच का पासा पलटने में माहिर है. मैच दबाव होने के बाद भी पंत गेंदबाज़ों को ही दबाव में रखने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अब रोहित और गौती उन्हें दूसरे मुकाबले में मौका दे सकते हैं.
राहुल ने किया निराश
- पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल को 6वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान काफी धीमी बल्लेबाज़ी की.
- कई बार खराब गेंद मिलने के बाद भी राहुल ने प्रहार नहीं किया. वे बड़े शॉट खेलने में असफल हो रहे थे. यही वजह रही कि उन्होंने 43 गेंद में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें केवल 2 चौके शामिल थे. ऐसे में राहुल को दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता है.
शानदार फॉर्म में हैं पंत
- आईपीएल 2024 के बाद से ही पंत का बल्ला चल रहा है. पहले उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक भी जमाया था.
- वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में पंत ने 33 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली थी. वे श्रीलंका की पिच को भलि भाति जानते हैं. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में वो प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.