ODI में हार के बाद अब इस खूंखार बल्लेबाज को वनडे टीम में मौका देने का आया वक्त, तलवार की तरह चलाता है बल्ला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

Team India: श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट कई कड़े फैसले ले सकती है. संभावना है कि भारतीय चयनकर्ता टीम में बदलाव करने के लिए कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दें और उनकी जगह युवा खिलाड़ी मिल जाए.

वहीं, अब कयास लगाए जा रहें कि 22 वर्षीय बल्लेबाज की टीम में एंट्री हो सकती है. इस खिलाड़ी का प्रर्दशन लाजवाब रहा है. यह बल्लेबाज अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी कर किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियांं उड़ाने की हिम्मत रखता है. लिहाजा, अब इस खिलाड़ी के लिए वनडे टीम (ODI Team India) के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं.

वनडे Team India में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

  • श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खत्म होने के बाद भारत की वनडे टीम के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. भारत के सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय टीम के चयन और रणनीति पर पुनर्विचार करना बेहद जरूरी हो गया है.
  • विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने में नाकाम रहे हैं. इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता कुछ खिलाड़ियों को टीम (Team India)  से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
  • इसकी वजह से युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाएंगें. वहीं, अब एक खूंखार बल्लेबाज के लिए टीम में जगह बनाना काफी आसान होने वाला है.

Team India के लिए किया शानदार प्रर्दशन

  • दरअसल, साल 2023 में 22 वर्षिय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना इंटरनेशल क्रिकेट डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए कुल 32 मुकाबले खेल पाए हैं.
  • इस दौरान उनका प्रर्दशन शानदार रहा और वह अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने में कामयाब रहें. बहुत ही कम समय में यशस्वी जायसवाल ने पूरी दुनिया को अपनी काबिलियत साबित कर दी है.
  • लेकिन टी20 और टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने खूब धमाल मचाया है. उनकी बल्ले ने गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए जमकर रन बटोरें. इसके बावजूद वह वनडे क्रिकेट में पर्दापण नहीं कर पाए.

बल्ले से धमाल मचाने की है काबिलियत

  • हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजों के खराब प्रफोर्मेंस ने यशस्वी जायसवाल के लिए वनडे टीम के दरवाजे खोल दिए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको भारत के शीर्ष क्रम को मजबूत करने के लिए टीम में जगह दी जा सकती है.
  • यशस्वी जायसवाल के पास पावरप्ले में ताबड़तोड़ रन बनाने की क्षमता है. उनके नाम 9 टेस्ट मुकाबलों की 16 पारियों में 1028 रन दर्ज हैं.  इस दौरान उनका औसत 68.53 का रहा हैं.
  • इस फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल तीन शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं.  23 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 36.15 की एवरेज से 723 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है.
  • वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि यदि वह वनडे टीम (Team India) का हिस्सा बनते हैं तो इस प्रारुप में भी यशस्वी जायसवाल के नाम का डंका बज सकता है.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें: सिर्फ नाम के बदनाम हैं केएल राहुल, ये खिलाड़ी असल में बना बैठा है टीम इंडिया का दामाद, सिर्फ अगरकर से सेटिंग होने के कारण खेल रहा हर मैच

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team yashasvi jaiswal