भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया से लगाई गुहार, इस वजह से की अगला मैच बायकॉट करने की मांग

Published - 15 Sep 2025, 12:59 PM | Updated - 15 Sep 2025, 01:28 PM

Team India

Team India: भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। एशिया कप का यह 6वां लीग स्टेज का मुकाबला था। और इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को रौंदते हुए एशिया कप में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद एक पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया (Team India) से अब मैच को बॉयकॉट करने की गुहार लगा दी है। आखिर इस फैन ने क्या मांग की है हम आपको विस्तार से पूरे आर्टिकल में बताते हैं।

पाकिस्तानी फैंस ने Team India से की मैच बॉयकॉट करने की मांग

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम के बीच खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान ने सिर्फ 128 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद एक पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया से इस मैच को बॉयकॉट करने की ही गुहार लगा दी है। और इसके पीछे की वजह उस पाकिस्तानी फैंस का डर है। पाकिस्तानी फैंस नाम मैच खत्म होने के बाद कहा कि

"बतौर पाकिस्तानी फैन एस में टीम इंडिया से यह रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि प्लीज अगला मैच बॉयकॉट करदें, ताकि हमें दो अंक मिल जाए हम फाइनल में क्वालीफाई करना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद किया ऐसा पोस्ट, पाक खिलाड़ी देखकर खो देंगे अपने आपा

हार के बाद पूरे पाकिस्तान में मचा बवाल

भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में मिली करारी हार के बाद इस वक्त पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है, और हर कोई इस हार पर नाखुश है और पाकिस्तान की टीम की जमकर आलोचना भी पूरे पाकिस्तान में हो रही है।

इस पूरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम कहीं भी भारतीय टीम से टक्कर देते हुए दिखाई नहीं दी। ना तो बल्लेबाजी में टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पा रही थी और जब गेंदबाजी की बात आई तो भारतीय बल्लेबाजों ने पहली बॉल से ही पाकिस्तान की गेंदबाजों के धज्जियां उधेड़कर रख दी।

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर्स का हुआ बुरा हाल

टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ एशिया कप में मिली इस करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। हर टीवी शो पर जितने भी पूर्व क्रिकेटर बैठे हुए हैं वह इस हार से तो नाखुश है हीं लेकिन टीम इंडिया ने जो पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया है उसके बाद तो और भी ज्यादा वह नाराज नजर आ रहे हैं।

टीवी शो में बैठकर शोएब अख्तर बहुत ज्यादा भारतीय टीम से नाराज है और कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया है। क्रिकेट को सियासत में मिक्स ना करें शोएब अख्तर ने यह तक का डाला है। उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा रहा था कि भारत से हार के बाद उनको जमकर मिर्ची लगी है।

कब खेला जाएगा भारत-पाक के बीच अगला मुकाबला?

एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ करारी हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम को सुपर 4 में 21 तारीख को भारत से भिड़ना होगा। लेकिन यह तभी होगा जब पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में प्रवेश करेगी। क्योंकि अभी पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में यूएई (UAE) के खिलाफ मुकाबला खेलना है।

अगर यूएई की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो सकती है। ऐसे में अगर भारतीय टीम (Team India) से दोबारा मुकाबला करना है तो पहले यूएई के खिलाफ पाकिस्तान को मैच जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगी मिर्ची, टीम इंडिया के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला

Tagged:

team india IND vs PAK india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025

भारतीय टीम को एशिया कप में अपना अगला मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलना है।

पाकिस्तान की T20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा हैं।